1 खेल शुरू होने के पहले राष्ट्र गान के दौरान चीन के झंडे की तरफ नहीं देखने पर अफसरों ने फ्रांस के बास्केटबॉल खिलाड़ी को फटकार लगाई। साथ ही 99456 रुपए का जुर्माना भी लगाया। यह खिलाड़ी चाइनीज बास्केटबॉल एसोसिएशन से जुड़ा है। 2 वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी ने सोमवार को रूस पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। रूस अब 2020 में जापान ओलिंपिक और 2022 में कतर में होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले पाएगा। साथ ही वह विंटर ओलिंपिक और पैरालिंपिक में भी भाग नहीं ले सकेगा। 3 सीम जाफर रणजी ट्रॉफी में 150 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विदर्भ की ओर से खेलते हुए सोमवार को उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। 41 साल के जाफर 11,775 रन के साथ रणजी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। सबसे ज्यादा 40 शतक का भी रिकॉर्ड जाफर के ही नाम है। 4 रणजी ट्रॉफी में आंध्रप्रदेश और विदर्भ के बीच खेले जा रहे मैच में सोमवार को एक अजीब वाकया हुआ। मैदान पर अचानक एक सांप नजर आया। तब दिन का खेल शुरू नहीं हुआ था, लेकिन खिलाड़ी अपनी फील्डिंग पोजिशन पर पहुंच चुके थे। सांप की वजह से कुछ देर के लिए मैच रूका रहा। 5 राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में एकलव्य आवासीय विद्यालयों की 5 दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, खेल मंत्री जीतू पटवारी, आदिवासी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम और जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे। मौके पर आयोजित परेड की सलामी मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ली। सात जनवरी तक होने वाली चौम्पियनशिप में 7400 शूटर हिस्सा ले रहे हैं। यहां पहली बार नेशनल चौम्पियनशिप हो रही है।