क्षेत्रीय
28-Dec-2019

युवा जितेंद्र शर्मा शहर शहर गांव गांव दे रहा है प्लास्टिक मुक्त, बेटी बचाओ और नशा मुक्ति का संदेश। 15 अगस्त को युवा जितेंद्र शर्मा ने गवालियर से शुरू की जनचेतना साइकिल यात्रा सारे मध्य प्रदेश का भ्रमण कर ग्वालियर में ही करेंगे समाप्त । युवा जितेंद्र प्रतिदिन 70 किलोमीटर साइकिल चला कर शहर शहर गांव गांव पर्यावरण संरक्षण ,बेटी बचाओ ,नशा मुक्ति का संदेश लोगों तक पहुंचा रहा है। साइकिल यात्रा आज सीहोर पहुंची सीहोर में युवाओं ने साइकिल यात्री जितेंद्र का भव्य स्वागत किया।


खबरें और भी हैं