व्यापार
05-Feb-2021

न्यूयॉर्क स्थित पॉडकास्ट एनालिटिक्स एंड अटेंशन कंपनी चैरिटेबल के अनुसार, दुनियाभर में पॉडकास्ट का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है। 2020 में दुनियाभर में 885,262 नए पॉडकास्ट शुरू हुए। ये 2019 के 318,517 की तुलना में लगभग तीन गुना हैं। डिजिटल पेमेंट सर्विस ने लोगों की लाइफ को आसान बनाया है। बात खुले पैसे देने की हो या फिर बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करने की, सभी तरह के ट्रांजेक्शन स्मार्टफोन से मैनेज हो जाते हैं। भारत में डिजिटल पेमेंट की शुरुआत सबसे पहले जनवरी 2014 में पेटीएम ने की थी। स्टेट बैंक ने दिसंबर तिमाही के नताजे जारी कर दिए हैं। बैंक का स्टैंडलोन प्रॉफिट 6.9 फीसदी घटकर 5.19 हजार करोड़ रुपए हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में यह 5.58 हजार करोड़ रुपए रहा था। प्रॉफिट में कमी की मुख्य वजह बैड लोन के मुकाबले प्रोविजन में हल्की बढ़ोतरी है। सेबी ने किशोर बियानी, कुछ संबंधित यूनिट्स और अन्य तीन पर फ्यूचर रिटेल के शेयरों में ट्रेडिंग पर दो साल के लिए रोक लगा दी है। इससे किशोर बियानी फ्यूचर रिटेल के शेयरों की खरीद और बिक्री नहीं कर पाएंगे। एंट ग्रुप के संस्थापक जैक मा चीन सरकार के सामने झुकने को तैयार दिख रहे हैं। खबर है कि वे चीन के फाइनेंशियल रेगुलेटर के नियमों को मानने को राजी हो गए हैं। एंट ग्रुप रेगुलेटर की रिस्ट्रक्चरिंग की योजना पर मंजूरी दे दी है।


खबरें और भी हैं