नगर के समाजसेवी और पत्रकार राकेश सिंघई की श्रद्धांजलि सभा में हजारों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम टीन शेड जैन मंदिर टीटी नगर भोपाल में गुरुवार को संपन्न हुई. श्रद्धांजलि सभा में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता जस्टिस एनके जैन जस्टिस विमला जैन जस्टिस अभय गोहिल पूर्व आईएएस कवींद्र कियावत सुरेश जैन राजेश जैन सकल जैन समाज के अध्यक्ष मनोज बांगा पूर्व अध्यक्ष प्रमोद हिमांशु एमएल टोंगिया पार्षद सोनू भाभाराकेश अनुपम जैन पत्रकार सनत जैन रविंद्र जैन राजेंद्र जैन सुभाष काला और डॉ राजेश जैन सहित बड़ी संख्या में सभी समाजों के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके द्वारा किये गए कार्यों का उल्लेख करते हुए सभी समाजों के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया