दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट के विमान में आग लगी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े स्पाइसजेट के विमान Q400 में मंगलवार शाम को आग लग गई। आग इंजन में मेंटेनेंस के दौरान लगी। जिस पर तुरंत काबू पा लिया गया। गनीमत रही है कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ। घटना से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विमान से आग की लपटें उठती नजर आ रही हैं। मणिपुर में महिला के साथ जवान ने छेड़खानी की मणिपुर हिंसा के बीच महिला से छेड़छाड़ का एक और वीडियो सामने आया है। इसमें एक किराने की दुकान पर BSF का जवान महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए नजर आ रहा है। इंफाल का यह वीडियो 20 जुलाई का बताया जा रहा है। एक टीवी चैनल के मुताबिक आरोपी की पहचान हेड कॉन्स्टेबल सतीश प्रसाद के रूप में हुई है। घटना सामने आने के बाद BSF ने आरोपी को सस्पेंड कर दिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से भारी बारिश दिल्ली-NCR में बुधवार सुबह से जमकर बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली में मंडी हाउस से लेकर रिंग रोड तक और नोएडा के कई इलाकों में बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है। वहीं दक्षिणी राज्यों कर्नाटक आंध्र प्रदेश तेलंगाना में बारिश के चलते फ्लैश फ्लड जैसे हालात हो गए हैं। मंगलवार शाम तेलंगाना के महबूबनगर में दो टीनेजर लड़कियां नहर में बह गईं। पूर्व क्रिकेटर युवराज की मां से 40 लाख फिरौती मांगी हरियाणा के गुरुग्राम में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। मंगलवार को 5 लाख एडवांस लेते हुए आरोपी युवती को गुरुग्राम पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर शबनम सिंह से 40 लाख रुपए मांगे थे।