1 लॉकडाउन में कांचघर ललित कॉलोनी से मौज-मस्ती करने समाधि रोड की तरफ गए किशोर सहित दो युवक कैलवास गांव के पास कैनाल में बह गए। दो घंटे के बाद होमगार्ड की रेस्क्यू टीम ने एक की लाश निकाल ली। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। अंधेरा होने के चलते रेस्क्यू बंद कर दिया गया है। पुलिस ने नहर में पानी का प्रवाह बंद करा दिया है। गुरुवार सुबह फिर रेस्क्यू प्रारम्भ होगा। हादसा बाइक अनियंत्रित होने से हुआ। पहले एक उछल कर कैनाल में गिरा। उसे बचाने दोनों नहर में उतरे थे। एक तैर कर खुद ही निकल आया। 2 टन में पदस्थ रहे आई पी एस अधिकारी रोहित कासबानी आज कोरोना की जंग जीत कर पाटन आये तो नगर के बस स्टैंड चौराहे पर उन का फूलो से स्वागत किया गया। बही कोरोना पॉजिटिव संदीप तिवारी के संपर्क में आये वार्ड नं 5 के निवासी मनोज चौरसिया भी आज अपने घर वापस आये जिनका स्वागत नगर वासियो ने अपनी छतों से फूल वर्षा और तालियों से स्वागत किया। 3 नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब के रेकॉर्ड समय में तैयार होने के बाद कोरोना संक्रमितों के सैम्पल की जांच में भी तेजी आई है। लैब शुरू होने के पांच दिन के अंदर जांच क्षमता दोगुनी हो गई है। वायरोलॉजी लैब का शुभारंभ नौ मई को हुआ था। पहले दिन 42 सैम्पल की जांच हुई थी। 13 मई को 86 नमूने जांच के लिए स्वीकार किए गए। लैब में नमूनों की जांच संख्या बढऩे के साथ दायरा भी बढ़ गया है। 4 कलेक्टर भरत यादव ने सेवा भारती द्वारा प्रवासी मजदूरों की सेवा के कार्यों की सराहना की है । यादव आज सेवा भारती द्वारा सुदर्शन स्मृति न्यास और वेणु पांडुरंग सेवा न्यास के सहयोग से शहपुरा बायपास पर प्रवासी मजदूरों को साबुन, सेनिटाइजर, मास्क, बिस्किट और भोजन वितरण के लिए लगाये गये शिविर में पहुंचे थे । यादव ने इस अवसर पर सेवा भारती के प्रवासी मजदूरों की सेवा के कार्य को प्रेरणास्पद भी बताया । उन्होंने कहा कि ट्रकों या अन्य साधनों से जा रहे मजदूरों को भोजन कराना निश्चित रूप से अनुकरणीय पहल है । 5 कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी भरत यादव की अध्यक्षता में आज आयोजित इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में कई अहम् निर्णय लिये गये। बैठक में रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र जामदार और सचिव आशीष दीक्षित मौजूद थे बैठक में कोरोना वायरस महामारी के संबंध में रेडक्रॉस द्वारा अब तक किए गये कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई। बताया गया कि अब तक रेडक्रॉस के माध्यम से जरूरतमंदों को एक लाख 75 हजार मास्क, 5 हजार 500 लीटर सेनेटाइजर, 15 हजार राशन पैकेट, बिस्किट्स, कोल्डड्रिंक्स, साबुन व स्नेक्स का वितरण किया जा चुका है। 6 कलेक्टर भरत यादव ने आज अंर्तराज्यीय बस स्टैंड (आईएसबीटी) पहुँचकर यहाँ प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिले तक बसों से भेजने की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मजदूरों के भोजन के लिये किये गये प्रबन्ध की भी जानकारी ली। उन्होंने पन्ना, शहडोल और सीधी जा रहे प्रवासियों से भी इस बारे में पूछताछ की और सभी मजदूरों को भरोसा दिलाया कि वे जल्दी ही सकुशल अपने घर पहुंच जाएंगे। सभी ने कलेक्टर को बताया कि उन्हें भोजन के पैकेट उपलब्ध कराए गये हैं और यहाँ ठंडे पानी और बैठने की बेहतर व्यवस्था भी है। 7 वन विभाग ने वन अनुसंधान और विस्तार के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन वृत्तों की कार्य प्रदर्शन के आधार पर ग्रेडिंग की है। सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ इंदौर को प्रथम, जबलपुर द्वितीय, भोपाल और रतलाम को तृतीय स्थान मिला है। रीवा और खण्डवा को उत्कृष्ट तथा झाबुआ, सागर, ग्वालियर, सिवनी और बैतूल की परफार्मेंस अच्छी रही। 8 कलेक्टर भरत यादव ने जिले के ग्रामीण क्षेत्र में वापस आये मजदूरों को मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के तहत प्रारम्भ किये गये निर्माण कार्यो में रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने लॉकडाउन के दौरान प्रारंभ की गई आर्थिक गतिविधियों और भविष्य की कार्ययोजना की भी समीक्षा की। यादव बुधवार को जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई इस बैठक में डॉ जितेंद्र जामदार, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित , सीएमएचओ डॉ मनीष मिश्रा, सभी एसडीएम और जनपद पंचायतों के सीईओ मौजूद थे। 9 कलेक्टर भरत यादव ने शहपुरा और पाटन तहसील स्थित खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। श्री यादव ने निरीक्षण की शुरुआत कृषि उपज मंडी शहपुरा स्थित चना खरीदी केंद्र से की। बाद में उन्होंने बसेड़ी गेहूँ खरीदी केंद्र तथा पाटन तहसील के सहसन एवं पाटन खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। 10 कोरोना की जंग जीतने वाले नगर निगम के संभागीय यंत्री कृष्णा रावत का आज कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी ने भव्य स्वागत किया और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके यशस्वी जीवन की कामना की। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कृष्णा रावत का पिछले कुछ दिनों से सुखसागर मेडिकल कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा था। कल जैसे ही उनके स्वस्थ होने की खबर कैंट क्षेत्र के विधायक अशोक रोहाणी को मिली तो उन्होंने तुरंत ही सुखसागर मेडिकल कॉलेज के को कोविड केयर सेंटर में सेंटर पहुंचकर नगर निगम के संभागीय यंत्री कृष्णा रावत का भव्य स्वागत किया और उनकी दीर्घायु की कामना की। 11 जबलपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने पूर्व में कंटेनमेंट जोन घोषित चाँदनी चौक की वर्तमान स्थिति को देखते हुए बुधवार को एक संशोधित आदेश जारी कर चाँदनी चौक को अब चार छोटे-छोट कंटेनमेंट जोन में विघटित कर दिया है। इसके अलावा कलेक्टर ने एक अन्य आदेश में सैफ नगर को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। कलेक्टर ने चाँदनी चौक जोन को जिन 4 कंटेनमेंट जोन में बांटा है, उनमें चाँदनी चौक (हनुमानताल) कंटेनमेंट जोन के तहत अब्दुल कलाम वार्ड का चाँदनी चौक का क्षेत्र शामिल है। 12 लॉक डाउन में परेशान जनता को अब बिजली बिल के 440 वोल्ट का झटका दे रहे हैं। भले ही सरकार ने तीन माह तक बिजली बिल में किसी भी किस्म की सख्ती न बरतने का निर्देश जारी किया है पर ऐसा है नहीं । मार्च माह का बिल तो ठीक आया पर अपै्रेल का बिल फिर पुराने ढर्रे पर आ गया है। एवरेज बिल भेजने के नाम पर बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं को अनाप-शनाप बिजली बिल भेज दिये हैं। जो बिजली बिल भेजे गये हैं उनसे आम आदमी के अलावा दुकानदार और उद्योग चलाने वाले तक परेशान हैं।