क्षेत्रीय
12-Sep-2019

महिदपुर नगर के जेल रॉड स्थित श्री दुर्गेश्वरी सिद्धिविनायक समिति द्वारा विगत कई वर्षों से श्री गणेश की स्थापना कर गणेश जी की शाही सवारी निकाली जाती है* महिदपुर नगर में गणेश जी की शाही सवारी बड़ी ही धूमधाम से निकाली जाती है जी हां आपको बता दें कि जेल रोड स्थित श्री दुर्गेश्वरी सिद्धिविनायक समिति द्वारा गणेश जी की शाही सवारी विगत कई वर्षों से निकाली जा रही है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होते हैं सबसे पहले श्री दुर्गेश्वरी सिद्धिविनायक समिति द्वारा गणपति बप्पा की महाआरती की जाती है उसके बाद नगर में चल समारोह निकाला जाता है जोकि बैंड बाजे ढोल धमाकों के साथ डीजे पर बजने वाले भजनों की धुन पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए दिखाई देते हैं वही गणपति बप्पा की शाही सवारी में बजरंग व्यामशाला महिदपुर तथा पर्वत खेड़ा व्यामशाला के पहलवानों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए गए चल समारोह में सभी श्रद्धालुओं हाथों में भगवा ध्वज थामे सवारी में चल रहे थे चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ देवी जी रोड स्थित शिप्रा नदी नाव घाट पर पहुंचा जहां गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों साथ गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया नगर में निकलने वाले चल समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आरएम त्रिपाठी एसडीओपी संध्या राय थाना प्रभारी आरसी कोहली अपनी टीम के साथ पूरी तरह से मुस्तैद दिखे...


खबरें और भी हैं