क्षेत्रीय
14-Jul-2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और कोंडागांव बस्तर से विधायक मोहन मरकाम को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंद्र ने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम पूर्व सांसद नंदकुमार साय वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय सहित कई विधायक और गणमान्य मौजूद थे। शपथ लेने के बाद मरकाम ने मुख्यमंत्री सहित वरिष्ठ मंत्रियों से आशीर्वाद लिया। मरकाम को आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ स्कूल शिक्षा विभाग सौंपने की चर्चा चल रही है। इससे पहले मोहन मरकाम 4 साल से अधिक समय तक प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व निभा रहे थे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में मोहन मरकाम ने कहा कि समय - समय पर हाईकमान तय करता है कि कौन से नेता को कहां जिम्मेदारी देना है। समय के अनुसार सबके कार्य समय के अनुसार निर्धारित होते हैं। आगामी आने वाला समय में चुनाव तय है। विधानसभा 2023 और लोकसभा 24 के लिए हम तैयारी कर रहे है। जिसमें हम सब की भूमिका है


खबरें और भी हैं