खेल
13-Feb-2020

1 इस साल इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चौलेंजर्स बेंगलोर ने अपना नाम और लोगो बदल दिया है. टीम ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया है. 2 भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिलचस्प क्रिकेट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दो पड़ाव पूरे हो चुके हैं और तीसरा बस आने ही वाला है. भारत ने सीरीज की शुरुआत 5-0 से की. उसने टी20 सीरीज के पांचों मैच जीत लिए. 3 टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वे जब से अक्टबूर में ग्रेट ब्रिटेन से सर्जरी कारकर लौटे हैं तब से सभी की नजरें उनकी वापसी पर हैं 4 क्रिकेट सट्टेबाजी के सरगना संजीव चावला को बुधवार के दिन भारत प्रत्यर्पित किया गया है. उसे गुरुवार को लंदन से दिल्ली लाया जाएगा. 5 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव और मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी भारतीय अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों के बर्ताव ने निराश किया है. इससे पहले पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी ने भी खिलाड़ियों के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की थी.


खबरें और भी हैं