1. जिलेभर में मुस्लिस समाज के द्वारा श्ुाक्रवार को ईद मिलादुन्ननबी की खुशिया सादगी के साथ मनाई गई और पैगम्बरे इस्लाम हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन मनाया गया। कोरोना महामारी और शासन प्रशासन की गाईडलाईन के चलते पारंपरिक तौर पर प्रतिवर्ष निकलने वाला जुलूस तो नहीं निकला, लेकिन इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रम एहतिहात एवं सादगीपूर्ण रूप मनाये गये। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में ईद-ए-मिलाद की खुशी देखते ही बनती थी। समाजजनों ने सादगी के साथ ईद की खुशियां एक-दूसरे से बांटी और बधाईयां दी। 2 वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक और मध्यप्रदेश खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने खैरलांजी स्थित जनसंपर्क कार्यालय में जनता से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना और आ रही परेशानियों के सीघ्र निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गौरतलब है कि उनका यह दौरा उनके द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को खैरलांजी में जनता से मिलने के लिए किए गए वादे के अनुसार आयोजित था। हालांकि इसकी सूचना उनके द्वारा पूर्व से मिडिया में जारी नही की गई थी और वह एक निजी कार्यक्रम में सामिल होने खैरलांजी पहुंचे थे। 3 खैरलांजी के भोरगढ़ में 21 अक्टूबर की रात्रि में मते बंधुओं पर हुए जानलेवा हमले और उसके बाद विजय मते की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद पुलिस के लिए सभी 6 आरोपियों को पकड़ना लगातार टेढ़ी खीर बनता जा रहा है। इस मामलें के 8 दिन बाद भी पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को पकड़ने में नाकाम ही साबित हुई है। 25 को मुख्य आरोपी कालू उर्फ चन्द्रहास को पकड़ने के बाद 28 को 2 अन्य आरोपियों को पकड़ने में पुलिस थोड़ी सफल अवश्य हुई है मगर अब अन्य 3 आरोपियों को यह लोग कब तक पकड़ पाते है सभी को इस बात का बेसब्री से इंतजार रहेंगा। 4 तिरोडी थाना अंतर्गत ग्राम हथौड़ा निवासी साहिल मेश्राम ने अपने बड़े भाई के हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। साहिलने बताया कि जब २९ अक्टूम्बर को साहिल और सतीश मेश्राम मेघनाथ गौतम के घर से लौट रहे थे माता चौक के पास धुरणलाल गौतम के घर के सामने पहुंचे तभी बंटी भैरम और सतीश मेश्राम के बीच पुराने झगड़ेे को लेकर विवाद हो गया विवाद मे बड़ा भाई खून से लथपथ होकर बेहोश पड़ा है । पुलिस ने इस मामले मेें आरोपी की तलाश कर आरोपी बंटी उर्फ राजेन्द्र भैरम हथौड़ा निवासी को गिरफ्तार किया । 5 रेत के दामों को लेकर चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच शुक्रवार को रेत एशोसिएशन की ओर से रेत ठेकेदार संजयसिंह कछवाहा और पवन पाठक ने प्रेस से चर्चा कर आम लोगों को रेत एक दर पर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इस दौरान ठेकेदारद्वय ने बताया कि इसके लिए तहसील स्तर पर बुकिंग सेंटर खोले जा रहे है, जिससे लोगों को एक दर पर रेत उपलब्ध हो सकेगी। एक ट्रेक्टर ट्राली रेत, आवास योजना के लिए 12 सौ रूपये और आम लोगों के लिये २१०० रूपये में रेत उपलब्ध होगी। 6 बालाघाट जिले के 19 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 32 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 29 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2009 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1855 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 132 मरीजों का उपचार किया जा रहा है, 12 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। अन्य जिलों एवं राज्यों में बालाघाट जिले के 110 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये है। 7 कार्यालय आयुक्त, उच्च शिक्षा मध्यप्रदेश शासन, भोपाल के निर्देशानुसार सत्र 2020-21 में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु के लिए 30 अक्टूबर से सीएलसी का चतुर्थ चरण प्रारंभकिया गया है, जो 10 नवंबर तक चलेगा। जटाशंकरत्रिवेदी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट के प्राचार्य ने बताया कि सीएलसी चतुर्थ चरण में छात्र-छात्रायें 10 नवंबर.2020 तक सी.एल.सी. के माध्यम से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है।