क्षेत्रीय
10-Jul-2023

#hindinews #chattisgarhnews #congress छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को अब चार महीने से भी कम का वक्त बजा हुआ है। ऐसे में दोनों ही पार्टी ने समिति की घोषणा कर चुकी है। जिसको लेकर अब सियासत तेज हो चली है। कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र की कमान मोहम्मद अकबर को दिए जाने की चर्चाओं को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि पिछली बार कांग्रेस ने घोषणा पत्र में झूठ परोसा था। इस बार टीएस सिंहदेव ने घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनने से इंकार कर दिया है। कांग्रेस इस बार किसी और के सर पर ठीकरा फोड़ना चाह रहे हैं। इसीलिए नए-नए चेहरों को जिम्मेदारी देने की बात हो रही है। पुराने चेहरे पीछे हट रहे हैं। उनके घोषणापत्र की कोई योजनाएं संचालित नहीं हो पाई।


खबरें और भी हैं