व्यापार
07-Feb-2020

1 रेलवे मार्च अंत से रिजर्वेशन काउंटर से मैनुअल टिकट बुक कराने की व्यवस्था बदलने जा रहा है। इसके तहत मैनुअल टिकट बुक कराने पर यात्री को टिकट का प्रिंट आउट नहीं मिलेगा उसकी जगह े.उ.े. से टिकट भेजा जाएगा। यदि प्रिंट टिकट की डिमांड की जाती है तो यात्री को 25 रुपए देने होंगे। 2 भारती एयरटेल तीन लाख करोड़ के मार्केट केपीटलाइजेशन वाले क्लब में शामिल हो गई है। इसमें आठ कंपनियां हैं, टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर वाली इस कंपनी के शेयरों में गुरुवार को तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई। 3 आरबीआई ने लगातार दूसरी बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट को बरकरार रखा गया है। द्विमासिक समीक्षा में मौद्रिक नीति समिति ने नीतिगत दर 5.15ः यथावत रखी है। 4 कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते पहली तिमाही में चीन की ग्रोथ रेट 2ः घटेगी। वहीं विश्व अर्थव्यवस्था भी 0.2 प्रतिशत धीमी हो जाएगी। कच्चा तेल और कंस्ट्रक्शन मैटेरियल इंडस्ट्री के साथ-साथ दुनिया भर के शेयर बाजार भी इससे प्रभावित हुए हैं। 5 भाव घटने की आशंका और नई फसल की शुरुआत जल्दी ही होने के आसार से गेहूं की सरकारी नीलामी में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) कुल जारी टेंडर से मात्र 9.45 फीसदी माल ही बेच पाया है। एफसीआई ने फिर से 60 लाख क्विंटल के टेंडर जारी किए थे जिसमे से 5.67 लाख क्विंटल माल बिक पाया है।


खबरें और भी हैं