राष्ट्रीय
03-Dec-2021

ओमिक्रॉन के लिए बूस्टर कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच भारत में भी बूस्टर डोज लगाए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। टॉप जीनोम साइंटिस्ट ने कहा है कि 40 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाई जाए। इसमें फोकस उन पर रखा जाए, जिन्हें खतरा ज्यादा है। इंडियन सार्स-कोविड-2 जेनेटिक कंसोर्शियम (INSACOG) के बुलेटिन में बूस्टर डोज की सिफारिश की गई है। किसान आंदोलन के दौरान हुई मौतों पर राहुल ने केंद्र को घेरा किसान आंदोलन से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार पर पूंजीपतियों की मदद करने का आरोप लगाया। कांग्रेस के दिल्ली में अकबर रोड स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस की गई। PM मोदी ने ‘इनफिनिटी-फोरम’ का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इनफिनिटी फोरम का उद्घाटन किया। यह फिन-टेक पर आधारित प्लेटफॉर्म है। अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण केंद्र सरकार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। इसे गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट-सिटी) और ब्लूमबर्ग सहयोग कर रहे हैं। हरियाणा में प्रदूषण से हालात खराब, 4 जिलों में स्कूल बंद हरियाणा के नई दिल्ली से लगते 4 जिलों- सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में पॉल्यूशन की वजह से हालात खराब होते जा रहे हैं। ऐसे में पर्यावरण विभाग ने अगले आदेश तक इन चारों जिलों में सारे स्कूल बंद कर दिए हैं। इन जिलों में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। गुरदासपुर में टिफिन बम और 4 ग्रेनेड मिले पंजाब के गुरदासपुर के सलीमपुर अफगाना गांव में एक टिफिन बम और 4 हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। गुरदासपुर जिला पाकिस्तान से सटा हुआ है। विस्फोटक सामान बरामद होने के बाद इस पूरे क्षेत्र में तलाशी का अभियान तेज कर किया गया है। कंगना रनोट पर पंजाब में हमला कंगना रनोट ने सोशल मीडिया स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि 'जैसे ही उन्होंने पंजाब में कदम रखा, भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। वे लोग कह रहे हैं कि वे किसान हैं।' कंगना को किसानों के गुस्से का शिकार इसलिए होना पड़ रहा है क्योंकि उन पर किसानों को खालिस्तानी आतंकवादी कहने का आरोप लगा है।\ पाकिस्तान में मजदूरों ने फैक्ट्री मैनेजर को सड़क पर जिंदा जलाया पाकिस्तान के सियालकोट में शुक्रवार को एक फैक्ट्री के मजदूरों ने अपने मैनेजर को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। मैनेजर श्रीलंकाई नागरिक था। उसका नाम प्रियांथा कुमारा बताया गया है। सभी मजदूर पाकिस्तान के ही रहने वाले हैं।घटना की वजह का अब तक पता नहीं लगा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। महाराष्ट्र में 28 हुई ओमिक्रॉन संदिग्धों की संख्या इंटरनेशनल फ्लाइट्स से मुंबई आए 9 विदेशी नागरिकों समेत 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के संदिग्ध संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ये सभी 10 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे।


खबरें और भी हैं