1 शाही एक्सपोर्ट कंपनी में आज महिलाओं द्वारा अधिकारियों के सामने अपने रोजगार को लेकर अपनी समस्या बताई, इस कंपनी में करीब 140 कामगार काम कर रहे है। महिलाओं का आरोप है कि कम्पनी ताला लगाकर भागने के फिराक में है । विरोध प्रदर्शन के दौरान तहसील दार महेश अग्रवाल और श्रम अधिकारी मौके पर पहुचे । वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष महिलाओं के रोजगार के लिए बात रखने की बात कहकर बात को 2 दिन के लिए टाल दिया गया। रोजगार जाने की बात से परेशान दो महिलाओं की तबियत भी खराब हो गयी और उन्हें निजी अस्पताल भी भर्ती कराया गया। बता दे कि आज शाम को 5 बजे के बाद भी कामगार कम्पनी में ही डटे रहे, रोजगार छीनने के डर से घर भी नही गए। 2 छिंदवाड़ा से लगे काराबोह डैम में आज दोपहर डूबने से छोटा बाजार निवासी दो युवकों की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड में तैनात आरक्षक संदीप बघेल ने डैम से युवकों के शवों को निकाला. मृतकों की पहचान छोटी बाजार क्षेत्र सोनपुर रोड निवासी 22 वर्षीय अमन जैन और छापाखाना निवासी कुणाल परते 20 वर्षीय के रूप में हुई है.मिली जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा के छोटी बाजार निवासी अमन जैन कुणाल पराते, माहिम, अनुज और कमलेश जिला मुख्यालय से लगे काराबोह डैम में पिकनिक मनाने गए हुए थे जहां वे लोग डैम में नहा रहे थे इसी बीच कुणाल और अमन गहरे पानी में चले गए. इससे पहले की उन्हें निकाला जाता वे दम तोड़ चुके थे। घटना की सूचना डायल हंड्रेड को दी गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। 3 छिन्दवाड़ा जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, एक दिन में 5 नए पॉजिटिब मामले आने के बाद कुल संख्या 92 हो चुकी है।जिसमे अब तक 2 व्यक्तियों की मौत के बाद 65 ठीक ही चुके है जबकि 25 मरीजो का उपचार आइसोलेशन में चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक 404 सेम्पल की जांच लंबित है व 117 सेम्पल रिजेक्ट हुये हैं। 4 सीवरेज पाइप लाइन के पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे अब मुसीबत बनते जा रहे है लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कम्पनी सड़कों को खोदकर वैसा ही नही कर रही है। उसको व्यवस्थित नहीं किया गया कई घटनाओं के बाद स्वामी विवेकानंद विचार मंच एवं क्षेत्रवासियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया साथ ही चेतावनी दी गई कि जल्द से जल्द सड़क को दुरुस्त नहीं किया जाएगा आंदोलन किया जाएगा 5 गुलाबरा गली नंबर 5 एवं जोन क्रमांक 5 में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजू स्वामी के निजी निवास स्थान पर संगठन की मजबूती को लेकर जोन प्रभारियों की एक बैठक आयोजित की गई थी बैठक में संगठन की मजबूती एवं आगामी समय के नगर निगम के चुनाव को देखते हुए समीक्षा की गई साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री किरण स्वामी का केक काटकर जन्मदिन मनाया जन्मदिन पर पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, कांग्रेस जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पंकज शुक्ला,आदि उपस्थित रहे। अशोक लेलैंड ड्राइविंग प्रशिक्षण संस्थान में आज नाबार्ड बैंक प्रायोजित ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | इस कार्यक्रम में ज़िला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश, D.C.C.B. केके. सोउनी तथा नाबार्ड बैंक के D.D.M. सलिल झोकरकर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों से भी मुख्य अतिथियों ने बातचीत की तथा प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण का प्रमाणपत्र देकर उनका उत्साह बढाया | इस अवसर पर संस्था प्राचार्य ने बताया कि संस्थान प्रशिक्षणार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से सजग हैं और सभी सुरक्षा उपायों के साथ प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा हैं.। जुन्नारदेव में सड़क के किनारे ऑटो फोर व्हीलर वाहनों के अतिक्रमण से आवागमन बाधित हो रहा है 8 फ़ीट की सकरी सड़क में वाहनो के खड़े रहने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है प्रतिदिन यह नजारा थोक सब्जी मंडी- रेस्ट हाउस -के सामने -टाटरवाड़ा रोड पर देखी जा सकती है। जिसे हटाने की मांग स्थानीय नागरिकों द्वारा पुलिस प्रशासन एवं नगर पालिका से की गई है । जुन्नारदेव में भारी बरसात के दौरान पूर्णता दो-तीन घंटे तक ठप्प हो जाता है। क्योकि नगर मुख्यालय को जोड़ने वाली प्रमुख दो पुलिया रेलवे गेट के आगे और पीछे स्थित है ।जिनकी ऊंचाई बहुत कम है । जोरदार बारिश के दौरान बाढ़ का पानी पुलिया के ऊपर से बहने लगता है । दमुआ छिंदवाड़ा से आने वाले वाहन एवं ग्राम पंचायत टाटरवाडा, केवलारी आलीवाडा क्षेत्र से नागरिकों ग्रामीणों एवं वाहनों का आना-जाना रुक जाता है। वार्ड 10 पंचशील कॉलोनी के नागरिकों तथा ग्रामीणों इस परेशानी का निदान नही किया जा रहा है। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी कुंडीपुरा महेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक बृजेश रघुवंशी आरक्षक योगेश आरक्षक टीकाराम की टीम ने ग्राम इमलिया बोहता चौक के पास चांद रोड से एक ऑटो में अवैध रूप से रखी 4 प्लास्टिक की केन में 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब बरामद कर आरोपी विक्की डोले के कब्जे से ऑटो एवं शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया गया है । जिला आयुष अधिकारी डॉ किशोर गाड़बेल के मार्गदर्शन में बिछुआ ब्लॉक के कंटेन्मेंट एरिया ग्राम सालीवाड़ा माल में डॉ हेमन्त दुबे और शासकीय आयुर्वेद औषद्यालय तुमरागड़ी के स्टाफ सुनीता उइके एवं वीराजी उइके के द्वारा ग्राम में 83 परिवार के 430 सदस्यों को 134 पैकेट दिए गए। ग्राम पंचायत जाम में पूर्व स्वच्छ भारत मिशन के तहत 3लाख- की लागत से बनने वाले सामुदायिक शौचालय का भूमिपूजन कीर्ति विजय गावंडे जी अध्यक्ष जनपद पंचायत मोहखेड़ के द्वारा आंगनवाड़ी स्कूल ग्राउंड में किया गया इस अवसर पर रामहरि जामकर पूर्व जनपद अध्यक्ष , सरपंच मोनिका धुर्वे ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे। गुना जिले के थाना केंट अंतर्गत जनकपुर चक निवासी दलित किसान राजू अहिरवार दंपति पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से भीम आर्मी चौरई से ब्लाक अध्यक्ष संजय डेहरिया,जिला संयोजक एवं चौरई ब्लॉक प्रभारी राहुल डेहरिया सहित काफी संख्या के अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के लोग उपस्थित रहे छिंदवाड़ा-नागपुर मार्ग पर आज शाम 4 बजे सिललेवाटी समीप एक तेज रफ्तार मे आ रहे कंटेनर के चालक ने बाइक सवार 3 लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य गम्भीर घायल और महिला घायल है.जिन्हें 108 कि मदद से जिला अस्पताल रैफर किया गया है। इधर कंटेनर टक्कर मारकर फरार हो गया. कलेक्टर सौरव कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल, एवम निगम आयुक्त के निर्देश पर मास्क नही पहनने वालो पर कॉरवाई की जा रही है । विगत 2 माह से अधिक समय से हो रही कॉरवाई में करीब 5 लाख से भी अधिकनक जुर्माना वसूला गया है। और 5 हजार से अधिक लोगो पर कॉरवाई हुई है। बता दे कि कॉरवाई मास्क दाढ़ी पर लगाकर निकलने वालोंपर भी की गई, और अधिकतर ऐसे लोगो को भी पकड़ा है जो वाहनो में सटकर बैठने के बाद भी मास्क नही लगाए हुए थे। पूरे छिन्दवाड़ा जिले में आज रात 10 बजे से सम्पूर्ण लॉक डाऊन लग जायेगा। यह लॉक डाऊन 30 घण्टो से भी अधिक समय का होगा। जिसमें रविवार के दिन पूरी तरह बाजार व कार्यालय बन्द रहेंगे। बता दे कि रविवार के लॉक डॉउन के कारण अब दुकानदार बुधवार और शुक्रवार को दुकाने बन्द नही कर रहे है। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा में पुराने गेट की जगह कई महीनों से नया गेट बना रहा है जिसका फायदा असामाजिक तत्व एवम नशेड़ी उठाकर जनपद परिसर् में घुसकर शराब पीने के लिए कर रहे है। तस्वीरे बता रही है कि जनपद में सफाई भी नियमित नही हो रही है जबकि स्वछता अभियान की जिम्मेदारी भी जनपदों पर भी रहती है। निर्माणाधीन गेट के जल्दी नही बन पाने के कारण यह समस्या और बढ़ रही है।