राष्ट्रीय
20-Nov-2019

1 अयोध्या में मंदिर परिसर का खाका तैयार कर लिया गया है, जिसे अंतिम रूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देंगे. इसके अनुसार अयोध्या में 67 एकड़ पर हाईटेक सिटी होगी, जिसमें ग्रीन बेल्ट के बीच रामलला विराजमान होंगे. सरकार ट्रस्ट और लैंडस्केप एक साथ सामने लाने की तैयारी में है. 2 महाराष्ट्र में सत्ता के गतिरोध पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि स्वार्थ बुरी बात है, इस से दोनों पक्ष का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग हैं जो स्वार्थ छोड़ पाते हैं. 3 उधर शिवसेना को समर्थन देने पर शरद पवार की आनाकानी के बीच राज्यसभा सदस्य और शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार को समझने के लिए सौ बार जन्म लेना पड़ेगा. हालांकि इसके बाद भी शिवसेना का भाजपा के खिलाफ कड़ा रुख नरम नहीं हुआ है. सामना में लिखे एक संपादकीय में शिवसेना ने भाजपा की तुलना हमलावर मोहम्मद गौरी से की है. 4 राजस्थान में स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा का सफाया कर दिया है. प्रदेश के 49 शहरी निकायों में आए चुनाव परिणाम के अनुसार भाजपा सिर्फ 6 पर जीत पाई है, जबकि कांग्रेस को 20 पर जीत हासिल हुई है. 5 फीस बढ़ोतरी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आपने ही छात्रों के खिलाफ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि छात्रों ने प्रशासनिक खंड के 100 मीटर के दायरे में प्रदर्शन करके हाई कोर्ट की अवमानना की है. उधर संसद के दोनों सदनों में भी जेएनयू मुद्दा गरमाया रहा. 6 तमिलनाडु की राजनीति में नया समीकरण उभरने के संकेत मिल रहे हैं. रजत पटल के दो लोकप्रिय अभिनेता कमल हसन और रजनीकांत आगामी चुनाव से पहले एक साथ आकर प्रदेश की राजनीति में खलबली मचा सकते हैं. दोनों अभिनेताओं का प्रयास तमिलनाडु में जयललिता के निधन के बाद खाली स्थान को भरने का है. रजनीकांत ने कहा है कि आवश्यकता पड़ने पर वे अपने प्रतिद्वंद्वी कमल हासन से भी हाथ मिला लेंगे. 7 पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गांधी परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालने के बाद सीआरपीएफ इस काम के लिए एक नई बटालियन का गठन कर रही है. बटालियन में 1000 जवान होते हैं. इन वीआईपी की सुरक्षा के लिए नए बख्तरबंद वाहन भी खरीदे जाएंगे. सीआरपीएफ ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर गांधी परिवार तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा के नए प्रोटोकॉल की जानकारी दी है. 8 जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पत्थरबाजी और कानून व्यवस्था से संबंधित 190 मामलों में 765 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी देते हुए गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने लोकसभा में बताया कि पाकिस्तान की तरफ से संघर्षविराम उल्लंघन की 950 घटनाएं अगस्त से अक्टूबर के बीच हो चुकी हैं. 9 बोस्निया में भारतीय मूल के उद्योगपति लक्ष्मी मित्तल के छोटे भाई प्रमोद मित्तल के धोखाधड़ी मामले में जांच अधिकारियों ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है. इन पर प्रमोद मित्तल को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने का आरोप है. 10 ऑस्ट्रेलिया में जंगलों में लगी आग अब सिडनी शहर तक पहुंच गई है, जिसके चलते 57 वर्ष बाद पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया है. सिडनी शहर में धुंध है और धुएं के कारण हवा जहरीली हो गई है. अनेक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है तथा लोगों को भी घर पर रहने की सलाह दी जा रही है.


खबरें और भी हैं