ट्रेन चलाने की मांग को लेकर निकाली रैली पूजन सामग्री विसर्जन की विशेष व्यवस्था मंत्री राम किशोर नानो कावरे ने सेरपार जलाशय का निरीक्षण कर गोंदिया से जबलपुर ब्राडगेज ट्रेन चलाने के लिए विगत वर्षो से ट्रेक बनकर तैयार हो चुका है जिस पर वर्तमान समय में माल गाडिय़ा दौड़ रही है लेकिन रेल्वे बोर्ड द्वारा गोंदिया से जबलपुर तक पैंसेजर ट्रेन शुरू नहीं की गई है। पैंसेजर ट्रेन के शुरू नहीं होने के कारण बालाघाट के अलावा लामता, चांगोटोला सहित आसपास के ग्रामीणों को जिला मुख्यालय जाने के लिए परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है ट्रेन चालू नहीं होने का फायदा बस संचालकों के द्वारा मनमाना तरीके से किराया वसूला जा रहा है जिसके विरोध में लामता के क्षेत्रीय जनता एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के उपस्तिथि में एक विशाल रैली निकाली गई जो रेल्वे स्टेशन पहुँची जहां रेल प्रशासन के नाम पर स्टेशन मास्टर को 7 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौपा गया । बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन और नपा अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने पर्यावरण बचाने के लिए नई पहल शुरू की है। जन्माष्टमी के अवसर पर नदी का पर्यावरण बचाने के लिए मूर्ति विसर्जन को लेकर घाटों और कुण्डों पर संपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई। यहां जलस्रोतों में पॉलीथिन पूजन सामग्री के साथ विसर्जित ना हो इसके लिए वाहनों में पूजन सामग्री विसर्जन की विशेष व्यवस्था की गई। मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने बैहर तहसील के सेरपार जलाशय का निरीक्षण कर, अतिवृष्टि के कारण जलाशय क्षतिग्रस्त होने से हुए नुकसान का जायजा लिया जल संसाधन,राजस्व तथा पंचायत विभाग के अधिकारियों को जलाशय के मरम्मत कार्य, शीघ्र पूर्ण करने, नुकसान का आकलन कर मुआवजा वितरित करने के निर्देश दिए । साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से बांध टूटने के कारण एवं अन्य जानकारी ली, सेरपार जलाशय का निर्माण १९१२ में हुआ था जहां लगभग ११० वर्ष पुराना है। बांध का अपस्ट्रीम स्लोप पिचिंग युक्त नहीं है। पुराना होने के कारण मृद क्षमता भी शून्य हो गई है। अतिवृष्टि होने से रिसाव होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। आदिवासी गोवारी समाज संगठन की बैठक रविवार को बस स्टैण्ड स्थित धर्मशाला में आयोजित हुई। जिसमें गोवारी समाज के आरक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे। इस संबंध में संगठन के जिलाध्यक्ष कन्हैया राउत ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा हमें हमारा मौलिक अधिकार नहीं दे रही है। गोवारी समाज को आरक्षण दिया जाना चाहिए। भरवेली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हीरापुर निवासी ४५ वर्षीय व्यक्ति की नाला में डूबने से मौत हो गई। जिसकी सूचना भरवेली थाना में मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच मृतक गंगाराम पिता बंशीलाल बरमैया का शव बरामद कर रविवार को पंचनामा व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।