क्षेत्रीय
#mpcongress #kamalnath #hindinews बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सब्जी खरीद कर ब्रीफ केस में रखा। कार्यकर्ता बकायदा बंदूक लेकर सब्जी खरीदने के लिए पहुंचे। कांग्रेस की तरफ से सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने प्रदर्शन के जरिए बताने की कोशिश की कि सब्जियों की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। और बेशकीमती सब्जियां हो चुकी है। इसलिए सब्जियां सूटकेस में रख कर लेकर जाए। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि सब्जियों के लगातार दाम बढ़ रहे हैं। टमाटर से लेकर सभी सब्जियों के दाम पर चुकी है। सरकार महंगाई रोकने में विफल हो चुकी है।