क्षेत्रीय
भोपाल मध्य प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के दो शीर्ष नेताओं मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच जारी अनबन से पार्टी नेतृत्व परेशान है. इस बीच, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि उनकी किसी से कोई नाराजगी नहीं है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाराजगी के सवाल पर ठहाका लगाकर जवाब दिया। नाथ ने कहा- ‘मैं कभी किसी से नाराज नहीं होता। मैं कभी शिवराज सिंह से नाराज नहीं हुआ तो सिंधिया से क्यों होऊंगा।’ मध्य प्रदेश में नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) लागू करने संबंधी सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा कि अभी इसे राज्य में लागू नहीं किया जाएगा।