व्यापार
14-Oct-2019

1 आईआरसीटीसी के आईपीओ में पैसा लगाने वालों की आज लॉटरी लग सकती है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन सोमवार से शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत करेगी. आईआरसीटीसी का शेयर सोमवार को बीएसई और एनएसई में लिस्टिड किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में अपना आईपीओ पेश किया था. 2 लहसुन की महंगाई ने भोजन का जायका बिगाड़ दिया है. प्याज और टमाटर की महंगाई से लोग पहले से ही परेशान हैं, अब लहसुन का दाम भी आसमान छू रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दुकानों पर लहसुन 300 रुपये किलो तक बिक रहा है. 3 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पंजाब एवं महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों के पैसे के बारे में उनकी चिंताओं पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास से बात की है. 4 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को सार्वजनिक बैंकों के सीईओ से मिलेंगी. इस दौरान कर्ज प्रवाह को बढ़ाने, मुश्किल में चल रही गैर बैंकिग वित्तीय कंपनियों और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को मिल रहे फंड जैसे कई मसलों पर चर्चा-समीक्षा की जा सकती है. 5 बीते कुछ महीनों से भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था बुरे दौर से गुजर रही है. आर्थिक मोर्चे के हर ताजा आंकड़े बता रहे हैं कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की सेहत ठीक नहीं है. इस बीच, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने देश के राजकोषीय घाटे को लेकर गहरी चिंता जताई है. इसके साथ ही उन्‍होंने आर्थिक सुस्‍ती के लिए जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसलों को दोषी करार दिया है.


खबरें और भी हैं