श्री राम मंदिर के फर्श का काम हुआ धीमा श्री राम जन्मभूमि परिसर में श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण का काम तेजी से चल रहा है। तीसरे चरण में चल रहा फर्श निर्माण की गति कर्नाटक के यशवंतपुर के पत्थरों के आपूर्ति में कमी होने से अवरुद्ध हुई है। यदि समय पर पर्याप्त पत्थर नहीं आते है, तो फर्श निर्माण को लेकर तय किए गए समय में देरी हो सकती है। हालांकि ट्रस्ट ऐसा नहीं होने देना चाहता है। जिसे देखते हुए वह अन्य स्थानों से पत्थरों की लाने की तैयारी में जुट गया है। 2022 में PM मोदी का पहला विदेश दौरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 से 4 मई तक जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस का आधिकारिक दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस साल प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी। इस दौरान PM मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज, डेनमार्क के PM मेटे फ्रेडरिक्सन और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। ड्रोन-फाइटर जेट को हवा में मार गिराएगी जैसलमेर की पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आकाश मिसाइल के एडवांस वर्जन प्राइम का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल की रेंज आसमान में 30KM तक है और यह एक बार में 60 किलोग्राम तक पेलोड ले जा सकती है। यह मिसाइल हवा में भी नियंत्रित की जा सकती है और खुद भी सेंसर्स के जरिए ड्रोन से लेकर फाइटर जेट तक को निशाना बना सकती है। आकाश प्राइम का सीधा मुकाबला अमेरिका की बनाई पेट्रियट मिसाइल सिस्टम से है। इसका निशाना पेट्रियट से बेहतर है। युवक-युवती की निर्ममता से पिटाई हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया में युवक-युवती को साथ देख कर लोगों ने आपा खो दिया। दोनों को घर से बाहर निकाल कर बुरी तरह से मारपीट की गई। इसको लेकर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें लोगों की भीड़, जिसमें महिलाएं भी हैं, दोनों के साथ मारपीट पर उतारू हैं। युवक जहां पगड़ी को हाथ न लगाने की चेतावनी दे रहा हे, वहीं युवती अपना मुंह छिपाने के लिए अपने उपर रेत डाल रही है। फिलहाल यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है। सेंसेक्स 537 पॉइंट की गिरावट के साथ 56819 पर बंद सेंसेक्स और निफ्टी में हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 537.22 या 0.94% की गिरावट के साथ 56,819.39 पर वहीं निफ्टी 162.40 (0.94%) अंक फिसलकर 17,038.40 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में रिलायंस, कोटक बैंक और HDFC के शेयर में बढ़त रही।