व्यापार
18-Jul-2020

1 जुलाई की सीरीज में भारतीय निवेशकों ने 4,131 किलो की रिकॉर्ड मात्रा में सावरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदे हैं. इस वर्ष बेचे गए 10.8 टन सोने का 40 फीसदी है. जुलाई माह के इश्यू में सरकार ने 2004 करोड़ रुपए के बॉन्ड बेचे हैं।. नवंबर से अब तक जुलाई माह में सर्वाधिक बिक्री से 2016 - 17 का रिकॉर्ड भी टूट गया है। 2 रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जिओ प्लेटफार्म में हिस्सेदारी बेचकर राइट्स इश्यू और बीपी के साथ ज्वाइंट वेंचर से 2,12,809 करोड रुपए जुटाए हैं. अब रिलायंस समूह इस पैसे को डेट म्यूचुअल फंडों में निवेश कर रहा है. अभी तक कंपनी ने 35,250 करोड़ रुपए इन फंड्स में लगाएं हैं. रिजर्व बैंक रेपो रेट में कटौती कर सकता है, इस उम्मीद से बैंक और निवेशक भी डेट फंड में निवेश कर रहे हैं. जी टीवी विशेषज्ञों के अनुसार इससे म्यूच्यूअल फंड में भारी मुनाफा निवेशकों को मिलेगा म्यूचल फंड को एक बार फिर निवेश का सबसे ज्यादा लाभ देने वाला बनाया जा रहा है 3 विदेशी मुद्रा बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि रिलायंस द्वारा जिओ प्लेटफार्म में हिस्सेदारी बेचने के बाद जो पैसा भारत आया है उससे रुपया बीते एक माह में 114 पैसे मजबूत हुआ है. 17 जून को एक अमेरिकी डॉलर का मूल्य 76.16 रुपए था 17 जुलाई को यह 75.02 पर बंद हुआ. 4 सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए. बाजार 548 अंको की तेजी के साथ 37020 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 162 अंक उछलकर 10901 पर बंद हुआ. बीएसएनएल के शेयर में 12.4 और ओएनजीसी के शेयर में 5.8ः की बढ़त देखी गई. भारती इंफ्राटेल, गेल और रिलायंस भी टॉप गेनर रहे. 5 लॉकडाउन में के दौरान शेयर बाजार में नए रिटेल निवेशकों ने दांव आजमाया है. अगर शेयर बाजार मार्च के निचले स्तर से 40 प्रतिशत बढ़ा है। इसमें नए निवेशकों का भारी योगदान रहा है. इन निवेशकों ने पहली ही बार में अच्छी कमाई की है. हालांकि यह एक जुआ की तरह किया गया निवेश है. नए निवेशकों ने सरकारी छोटे बैंकों, निजी बैंक, केमिकल जैसे सेक्टर में दांव खेला है. 6 शुक्रवार को वायदा बाजार में कमजोर मांग के चलते सोने की कीमतों में गिरावट आ गई, सोने का भाव 23 रुपए गिरकर 48,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी भी कमजोर मांग के चलते 335 रुपए गिरकर 52,275 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. 7 जीएसटी रिफंड क्लेम में 1,875 करोड़ रुपए का टैक्स फ्रॉड करने वाले 1,377 निर्यातक गायब मिले हैं. इस फर्जीवाड़े में गायब निर्यातकों में से कुछ 7 स्टार निर्यातकों की श्रेणी में आते हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड और सीमा शुल्क बोर्ड ने जोखिम भरे निर्यातकों के 115 करोड़ के मामलों का पता लगाया है. गायब निर्यातकों की अब जांच की जा रही है 8 चीन - अमेरिका के बीच चल रहे तनाव के बाद आईफोन के लिए असेंबलिंग करने वाली दूसरी सबसे बड़ी कंपनी पैगाट्राॅन दुनिया के दूसरे देशों में सुरक्षित जगह खोज रही है और उसकी नजर भारत पर भी है. संभावना व्यक्त की जा रही है कि भारत में ही आईफोन की सहयोगी कंपनी असेंबली यूनिट लगाएगी 9 चीन और भारत के बीच सीमा पर तनाव के कारण चीन से राखी का आयात 30 फीसदी घट गया है. इससे चीन को करीब 400 करोड रुपए का नुकसान हुआ है. भारत चीन के बीच विवाद का असर दिवाली पर भी पड़ने की संभावना है, भारत में दीपावली के त्योहारी ऑर्डर भी बंद कर दिए हैं. दूसरी तरफ भाड़े में बढ़ोतरी के कारण राखी की कीमतों में 10 से 15ः का उछाल आया है. 10 भारतीय रेलवे ने कानपुर से मुगलसराय के बीच 417 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न फ्रंट कॉरिडोर के तहत रेलवे सिग्नल और दूरसंचार के लिए काम करने वाली चीनी फर्म बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप के साथ 2016 में हुआ 471 करोड़ रुपए का करार तोड़ दिया है. रेलवे का कहना है कि फर्म ने निर्धारित समय सीमा में काम नहीं किया. 11 देश की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल के फाउंडर चेयरमैन शिव नाडर ने 75 साल की उम्र में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अब उनकी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा कंपनी के चेयर पर्सन का पद संभालेंगी. कंपनी का मुनाफा पिछली तिमाही में 31 फीसदी बढ़ा है. नाडर की बेटी रोशनी का नाम फोर्ब्स पत्रिका की सूची में वर्ष 2019 में दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल था. वह भारत की सबसे अमीर महिला हैं. 12 पिछले कारोबारी साल में कर्ज लेने वाले सिर्फ 10 फीसदी लघु उद्यमों की कमान महिलाओं के हाथ में है. यह बात शुक्रवार को जारी हुई सर्वेक्षण रिपोर्ट में कही गई है. यह सर्वेक्षण नियोग्रोथ क्रेडिट ने कराया था. रिपोर्ट में आधिकारिक आंकड़ों के हवाले से कहा गया है, कि 2018 में देश में 5.85 करोड़ उद्यमी थे. इनमें 14 फीसदी महिलाएं थीं. 13 सरकार ने श्आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंजश् के तहत आवेदन देने की समय सीमा बढ़ाकर 26 जुलाई कर दी है. देशभर में स्टार्टअप और आईटी आंतरप्रेन्योर की तरफ से इसमें ज्यादा दिलचस्पी दिखाए जाने के बाद इसकी समय सीमा बढ़ाई गई है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने यह जानकारी दी.


खबरें और भी हैं