1 बालाघाट। जिले में बीते 48 घंटे से लगातार तेज बारिश दौर जारी है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। ग्रामीण अंचलों का विकासखंडों से संपर्क टूट गया है.......... वही तेज बारिश से बैहर मार्ग पर गागुलपारा घाटी में भू-स्खलन होने से आवागमण बाधित हो गया है। प्रशासन के द्वारा एहतियात के तौर पर मार्ग को बंद कर दिया गया है। शहर के निचले ईलाको में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है...........पुल और पुलिया नहीं होने से ग्रामीण अंचलों का विकासखंडों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। बालाघाट से बैहर मार्ग, बालाघाट से लामता मार्ग बंद कर दिया गया है...........इसी प्रकार कंजई के पास नाले में बाढ़ के कारण बालाघाट से सिवनी मार्ग भी बंद हो गया है।...........परसवाड़ा, लिंगा, हीरापुर, टेकाड़ी, भानपुर कटंगी, बोरी खोड़सिवनी, कुम्हारी आदि गांव अधिक बारिश से प्रभावित हुए है और इनमें 150 से अधिक मकानों कसे नुकसान होने की आशंका है। 2 पिछले दो दिनो से रूक रूक कर हो रही बारिश ने शुक्रवार को अचानक जिले भर में अपना कहर दिखा दिया। जिसके चलते शहर के अन्य निचले ईलाको पर पानी तो भरा वही दूसरी ओर ग्रामीण अंचलो जैसे हिरापुर में अधिक पानी भर जाने के कारण ग्रामीणजन डूब गए। जिन्हे निकालने के लिए नाव चलाई गई। वही चांगोटोला ,लामता क्षेत्र के घंघरिया नदी, चरेगांव मार्ग परछोटा पूल पर अधिक पानी भर जाने से सडक के ऊपर पानी बहने लगा। जिससे लोगोको सडक पार करने के लिए घंटो इंतजार करना पड़ा। 3 ग्राम पंचायत हट्टा के वार्ड क्रमांक 1 और 2 हट्टाटोला मे मुख्य सडक को शीघ्र बनाए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणो ने ज्ञापन सौपा।बताया गया कि ग्राम पंचायत हट्टा स्थित हट्टाटोला के वार्ड क्रमांक १ और२ जो मुख्य सडक कच्चा होने से बारिश के दिनो मे काफी खराब हो जाने केकारण ग्रामीणो को आने जाने मे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। 4 जिले में शुक्रवार को 9 और मरीज कोरोना पाजेटिव मिले है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय के अनुसार 28 अगस्त को जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब से 3 मरीजों और अहमदाबाद की सुप्राटेक लैब से 6 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। एक मरीज मलाजखंड का है जो बाहर से आया है। एक मरीज वार्ड नंबर-32 की महिला है, जो भोपाल से आयी है। एक महिला ओरम सिटी की है जो पूर्व में कोरोना पाजेटिव आये मरीज के सम्पर्क में आयी है। शेष अन्य मरीज जिले के अन्य क्षेत्रों से है। 5 संविदा शिक्षक भर्ती को मप्र सरकार के द्वारा एक खिलौनाबनाकर कभी भी अभ्यर्थीयो के साथ खेल खेलकर उनके भविष्य के साथ धोखा करनेका काम किया। जबकि सरकार ने शिक्षक भर्ती ८ वर्ष बाद निकाली गई। जिसमेभी परीक्षा सम्पन्न कराकर आज तक यह भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण नही कियागया। इसी के चलते शुक्रवार को जिले के अभ्यर्थी इच्छा मृत्यु मांगने केलिए राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। 6 नगर में बेसहारा पशुओं की धमाचौकड़ी से निपटने भले ही नपा नेपकडने लाखों रुपए खर्च कर पिंजड़े खरीदे हों। लेकिन हकीकत यही है। नपाकी उदासीनता के चलते पिंजड़े कबाड़ हो रहे हैं। इधर सडकों पर बेसहारामवेशियों का जमावड़ा लगा रहता है। तो वहीं गली कूचों में कुत्तों केझुंड राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं। नगर मुख्यालय की सडकोपर आवारा पशुओ की धमाचौकड़ी के कारण आमजनो को काफी परेशानियो का सामनाकरना पड़ता है। वही इस मामले में नपा सीएमओं चुप्पी साधे हुए है। 7 भीमगढ़ से 55 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गयाजिले में २७ अगस्त की रात से हो रही वर्षा के कारण नदी-नालों में बाढ़ आगई है और अनेक स्थानों का सड़क सम्पर्क टूट गया है। जिले के सभी बांध एवंजलाशय भर गये है। २८ अगस्त को सुबह ०८ बजे भीमगढ़ बांध से १७ हजार ५००क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है और उसके बाद शाम ०५ बजे ३८हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इस प्रकार भीमगढ़ बांध से कुल ५५ हजार ५००क्यूसेक पानी वैनगंगा नदी में छोड़ा गया है। जिला प्रशासन स्थिति पर नजरजमाये हुए है। कलेक्टर दीपक आर्य ने जिले की जनता से अपील की है कि वहपुल-पुलियों पर पानी की स्थिति में उसे पार न करें और नदी-नालों में नजायें। वैनगंगा, बाघ, घिसर्री नदी के किनारे के ग्रामों में सावधानी औरसर्तकता बरती जाये। 8 अनवरत हो रही भारी बारिश के चलते जिले के कई हिस्सो में जहां बाढ कीस्थिति बन गई है वही बाढ़ और अतिवृष्टि की वजह से अनेक लोग बेघर हो गयेहै। इन विषम परिस्थितियों में प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन की टीम उनबेसहारा लोगो के लिये सहारा बन रही है। २८ अगस्त की प्रातरू जब सूचना मिलीकि गांगुलपारा बंजारी मार्ग बंद हो गया और आदिवासी समुदाय के लोगअतिवृष्टी और बाढ की वजह से परेशान हो गये है, तब फांउन्डेशन द्वारातत्काल पिपरटोला पहुंचकर महेंद्र मेश्राम, आयुर्वेद चिकित्सक डॉरमेंश सेवलानी ने राहत सामाग्री की ५० कीट तैयार करवाकर वितरित की। 9 बैहर क्षेत्र के खुरमुंडी सर्किल के अंतर्गत आने वाले गांव-हर्राभाट केटोले कंखरांजपार से वन्य प्राणियों के शिकार की योजना बनाने वाले ६ आरोपियों जो ६ माह से फरार चल रहे थे उन्हे परिक्षेत्र सहायक सर्किलप्रभारी देवेन्द्र पाण्डे एवं सतीश मरकाम वनरक्षक के द्वारा पकडने मेंसफलता हासिल की है। साथ ही उनके घरो से शिकार की सभी सामग्री भी जप्त कीहै। 10 शुक्रवार को क्षेत्र में हुई अति वर्षा से लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत मिरेगांव के वार्ड नंबर 14 में निवासरत भूतपूर्व उपसरपंच श्रीमती सुनीता यादोराव रोकड़े का मकान प्रातः 08 बजे धराशाई हो गया यह तो अच्छा हुआ कि किसी प्रकार की कोई जनधन की हानि नहीं हुई स समाचार लिखे जाने तक उक्त धाराशाही मकान का निरिक्षण करने कोई भी राजस्व या प्रशासन का अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचा स जिससे पीड़ित परिवार में काफी आक्रोश देखा जा रहा है पीड़ित परिवार जनों ने प्रेस के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि अति वर्षा से हुई क्षति का मुआवजा प्रदान किया जाए ताकि पहले जैसे जीवन यापन किया जा सके स