क्षेत्रीय
24-Mar-2023

एक ही मामले पर दो टीचरों को अलग-अलग सजा देना जबलपुर कलेक्टर कोर्ट को महंगा पड़ गया। मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर कलेक्टर कोर्ट को 5 हजार रुपए की कास्ट लगाई दंड है। बता दे कि जबलपुर निवासी दुर्गा बेन की और से दायर की गई याचिका पर हाईकोर्ट ने यह एक्शन लिया है। जबलपुर निवासी दुर्गा बेन ने वर्ष 2019 में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने हाई कोर्ट को बताया कि वह शासकीय स्कूल पाटन में टीचर हैं। चार साल पहले फ्लाइंग स्क्वॉड टीम ने परीक्षा के दौरान नकल का प्रकरण बनाया। इस मामले में दूसरी टीचर सुनीता सैयाम को भी आरोपी बनाया गया था पर इस मामले में दोनों को अलग- अलग सजा दी गई। छावनी नागरिक संघ सदर बाजार जबलपुर के समस्त पदाधिकारीयों ने ज्ञापन सौंपा है कुछ दिन पहले सदर के निशांत शर्मा द्वारा एक मतदाताओं की बात रखी गई थी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद धर्म सेना के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने निशांत शर्मा को फोन करके अपने कार्यालय बुलवाया और वहा पर बीजेपी कार्यकर्ता भी उपस्थित में गाली देने के बाद उसके साथ मारपीट की गई। पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया एसपी कार्यालय पहुंचे जहां पर भारी भीड़ के साथ एसपी का घेराव किया इसके बाद गंगापुर थाने में पदस्थ टी आई को हटाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया गया। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब करीबा आ चलें हैं जिसको लेकर नेताओं में जुबानी जंग शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री और विधायक तरुण भनोट ने प्रेस वार्ता कर भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में युवाओं द्वारा आत्महत्या करने के आंकड़े मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किए तरुण भनोट ने कहा कि तनाव में आकर लगभग 18 हजार युवाओं ने आत्महत्या की है ओमती थान क्षेत्र में चोरो ने एक बुजुर्ग की गाड़ी पर हाथ साफ कर लिया ओमती क्षेत्र घंटाघर में रहने वाले हैदर अली की बेटे जफर अली का कहना है कि उनके पिता अपना वाहन खड़ा कर थोड़ी देर के लिए ही गए थे और चोरों ने हाथ साफ कर दिया जिसके बाद इनके द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें घटना को अंजाम देने वाले तीनों युवक नजर आ गए पीड़ित जनों ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपी हैं और वीडियो में देख रहे युवकों पर ही संदेह जाहिर किया है वहीं पुलिस अप फुटेज के आधार पर शातिर वाहन चोरों की तलाश कर रही है. पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा देश तोड़ने के किए जा रहे प्रयास को लेकर जबलपुर का सिख समाज आक्रोशित है जिसको लेकर इन्होंने आज घंटाघर में उपस्थित होकर खालिस्तान की मांग करने वाले देशद्रोहियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कहा कि हमारा हिंदुस्तान है और हम इस तरह की देश तोड़ने वाली ताकतों के साथ ना होकर देश की अखंडता में विश्वास रखते हैं। जबलपुर में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के मामले को लेकर एक और जहां पूरा प्रदेश घटना से सहमा हुआ है वहीं कांग्रेस अब लगातार इन घटनाओं को लेकर मुखर होती नजर आ रही है। इसी को लेकर आज एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला अध्यक्ष सचिन रजक के नेतृत्व में आईजी ऑफिस का घेराव करते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को निलंबित करने की मांग की गई ।


खबरें और भी हैं