क्षेत्रीय
10-Jun-2020

1 जिले में एक और कोरोना पाजिटिव की मौत के बाद जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो गई। जबकि कोरोना पाजिटिवों की संख्या30 हो चुकी है जिसमें 24 एक्टिव केस हैं। इस संबंध में कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने बताया कि उक्त व्यक्ति परासिया का है जो कि अहमदावाद से देवास और देवास से नागपुर होते हुए छिँदवाड़ा आया था। दो तीन दिन पहले ही अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। और टूनॉट मशीन से रिपोर्ट पाजिटिव आई थी जिसकी आज सुबह मौत हो गई। 2 अपने चार दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा आये सांसद नकुलनाथ आज अपने प्रवास के दूसरे दिन अमरवाड़ा एवं चौरई दौरे पर पहुंचे। यहां पर उन्होने प्रशासनिक अधिकारियों से कोरोना महामारी से बचने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की साथ ही प्रवासी मजदूरों एवं किसानों के मुददे पर अधिकारियों से बातचीत की। सांसद द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी कोरोना से सुरक्षित रहने की बात कही साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग करने की अपील जनता से की। अमरवाडा एसडीएम रोशन राय से चर्चा करते हुए किसानों के लिए खाद का संकट दूर करने के निर्देश दिए । नकुल नाथ से कांग्रेस विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह सहित कांग्रेस के सभी अनुषांगिक संगठनों ने तहसील कार्यालय के सामने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मुलाकात की इस मौके पर जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके, पांढुर्नां विधायक नीलेश उईके, सहित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 3 वहीं सांसद नकुलनाथ ने मानवता की मिसाल पेश की । चौरई से छिंदवाड़ा लौटते समय एक सडक़ दुर्घटना व्यक्तियों को देखते हुए मानवीय संवेदना की मिसाल पेश करते हुए नकुलनाथ मदद के लिए पहुंच गए। उन्होने गाड़ी रुकवाकर घायल व्यक्ति से बात की। 4 एसडीएम के हवाले से चल रही तीन कोरोना पाजिटिवों के आने क ी खबर को एसडीएम अतुल सिंह ने पूरी तरह से गलत बताया है। उन्होने कहा कि 18 सैंपलों की रिपोर्ट में सभी व्यक्तियेां की रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक व्यक्ति की सुबह मौत हुई है उन्होने कहा कि कोरोना के संबंध में बिना अधिकृत अधिकारी के बताए किसी भी खबर को चलाना नियम विरूद्ध है और ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाई की जाएगी। बुधवार के कोरोना बुलेटिन के अनुसार अब तक जिले में 30 क ोरोना पाजिटिव डिटेक्ट हुए हैं जिसमें दो की मौत हो गई। चार ठीक होकर घर चले गए जबकि 24 अब भी सक्रिय मामले हैं। यहां यह बता दें कि हास्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में अब भी 40 मरीज भर्ती हैं और 46 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। 5 जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश की अध्यक्षता में निजी स्कूल संचालकों एवं प्राचार्यों की बैठक शासकीय एमएलबी विद्यालय के सभागार में आयोजित हुई जिसमें सभी स्कूल संचालकों ने अपनी अपनी समस्याएं रखी। बुधवार को आयोजित यह बैठक जिले के 15 बड़े निजी स्कूलों के अपनी फीस को पैकेज के रूप में बताने के कारण हुई। जिसमें उन्हे अपनी निर्धारित फीस को अलग अलग मद वार बताने के लिए शनिवार तक का समय दिया गया। जिला पंचायत सीईओ नागेश ने बताया कि शासन की गाइड लाइन के अनुसार तीन महीने के लॉक डाउन पीरियड में शैक्षणिक संस्थाएं सिर्फ ट्यूशन फीस ले सकते हैं। निजी संचालकों से बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगडे और सहायक संचालक लक्ष्मण तुरनकर सहित 15 निजी विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे। 6 मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का छिंदवाड़ा की जनता से लगाव किसी से छुपा नहीं है, और यही वजह है कि हर मुश्किल घड़ी में कमलनाथ और उन्हीं की राह पर चलते हुए उनके बेटे और क्षैत्र के युवा सांसद नकुल नाथ जन सेवा में लगातार सबसे आगे खडे दिखाई देते हैं। यह कहते हुए जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुनील उईके बताते हैं कि वर्तमान समय को देखे तो नाथ परिवार ने 6 करोड़ की एमआरआई मशीन के अलावा अब तक व्यक्तिगत रूप से 63लाख रुपए जरूरत मंदों की सहायता के लिए दे चुके है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा की जनता को मेडिकल की सबसे अच्छी व्यवस्था देने का वायदा किया जिसे वह अब भी निभा रहे हैं। विधायक सुनील उईके बताते हैं कि कमलनाथ जी का आदिवासी भाइयों के प्रति हमेशा अपार स्नेह रहा है, और जुन्नारदेव विधानसभा आदिवासी विधानसभा होने के कारण कमलनाथ जी के विशेष ध्यान का केंद्र भी रही है यही वजह है की 15 माह के मुख्यमंत्री काल में जुन्नारदेव विधानसभा के लिए कमलनाथ द्वारा 700 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए, जिसमें जुन्नारदेव नगर में भविष्य में बनने वाला रेलवे ओवर ब्रिज जो कि पिछले कई दशकों से जनता की मांग रही है,उसे राज्य शासन के स्तर पर स्वीकृति दिया जाना बहुत प्रमुख है। 7 नगर निगम द्वारा एमआरएफ तकनीक अपनाकर की जा रही कचरा पृथक्करण की व्यवस्था बंद हो चुकी है । स्थानीय वर्मन की जमीन में शहर के कई वार्डों का कचरा लाकर फेक दिया जा रहा है जिसमें गीला व सूखा कचरा एक साथ रहते हंै जिसके कारण आवारा मवेशियों क ो पालीथीन खाते हुए देखा जा सकता है। शहर का स्वास्थ्य विभाग अब कचरा कलेक्शन में सिर्फ औपचारिकता निभा रहा है जबकि वर्मन की जमीन में कुछ महीने पहले तक त्रिस्तरीय तरीके से कचरे का पृथक्करण किया जाता रहा है। 8 जुन्नारदेव नगर के वार्ड नंबर 10 पंचशील कॉलोनी के पास नगर पालिका के बगीचे में निर्माणाधीन मंगल भवन खंडहर में तब्दील होते जा रहा है । जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। पिछले दो नगर पालिका परिषद के कार्यकाल से निर्माणाधीन मंगल भवन खंडहर के साथ-साथ कचरा घर के रूप में तब्दील हो गया है । जहां पर नगरपालिका का अनुपयोगी मैटेरियल रखा जा रहा है। यूडीएस एमआईटी योजना के तहत बन रहे मंगल भवन का इंतजार जनता काफी समय से कर रही है तब तक महगे लान का उपयोग कार्यक्रमो के लिए करना पड़ रहा है। 9 नगर निगम द्वारा एमआरएफ तकनीक अपनाकर की जा रही कचरा पृथक्करण की व्यवस्था बंद हो चुकी है । स्थानीय वर्मन की जमीन में शहर के कई वार्डों का कचरा लाकर फेक दिया जा रहा है जिसमें गीला और सूखा कचरा एक साथ रहता है जिसके कारण आवारा मवेशियों को पालीथीन खाते हुए देखा जा सकता है। शहर का स्वास्थ्य विभाग अब कचरा कलेक्शन में सिर्फ औपचारिकता ही निभा रहा है जबकि वर्मन की जमीन में कुछ महीने पहले तक त्रिस्तरीय तरीके से कचरे का पृथक्करण किया जाता रहा है। 10 एनएसयूआई सौसर द्वारा तहसील के नवागत एस़डीएम दिपक वैद्य का तहसील कार्यालय में फूल देकर स्वागत किया गया और कोरोनो महामारी के चलते समस्त मध्यप्रदेश काँलेज सेमेस्टर वार्षिक परीक्षा मे जनरल प्रमोशन देने की मांग की चर्चा की जिसमे एनएसयूआई ब्लॉक महामंत्री सैय्यद जुबेर अली,हाशिम अली,सौसर नगर परिषद सभापति आसिफ पठान शादाब खान उपस्थित थे। 11 इधर शासन ने लॉक डाउन के समय में सिर्फ ट्यूशन फीस जमा करने के निर्देश दिए हैं उधर निजी स्कूल संचालक फीस में अपनी अपनी गणित जोडक़र वसूली के मैसेज जारी कर रहे हैं। लाक डाउन के पीरियड में जब समस्त समाज आर्थिक परेशानियों से जूझ रहा है उस समय ऑनलाइन पढाई का बेस बनाकर अब नए शिक्षण सत्र की फीस डालने का दबाव बनाया जा रहा है। फीस के साथ ही स्कूलों ने पहले ही अपने अपने प्रकाशकों की पुस्तकें मनमाने दाम मेंनिर्धारित दुकानों से खरीदने के निर्देश जारी कर दिए थे। बताया गया है कि जिन अभिभावकों ने निजी स्कूल संचालकों की फीस का विरोध किया तो उन्हे परीक्षा के दौरान देखलेने की बात भी की जा रही है। बता दें कि शिक्षण शुल्क का किसी भी स्कूल ने खुलासा नहीं किया है सभी सिर्फ निर्धारित शुल्क लेने की बात कर रहे हैं।


खबरें और भी हैं