इन आठ राज्यों में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहा कोरोना पिछले 24 घंटो में रिपोर्ट हुए नए मामलों में 81.90% मामले सिर्फ आठ राज्यों से है. ये राज्य है महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब. सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में सामने आए है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 57,074 नए मामले रिपोर्ट हुए है और ये कुल नए केस का 55.11% है. 48 दिनों में 9,000 से 1 लाख पार पहुंचे नए मामले कोरोना वायरस महामारी का कहर भारत में एक बार फिर घातक रूप ले चुका है. रविवार को देश में दर्ज हुए अभी तक के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या के साथ ही भारत दुनिया में सबसे बड़ा कोरोना हॉटस्पॉट बन गया. दैनिक कोरोना आंकड़ों के मामले में भारत ने ब्राजील और अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया. इस कड़ी में भारत रविवार को कोरोना के एक लाख नए मामलों का आंकड़ा पार कर गया. दिलीप वलसे पाटिल हो सकते हैं नए गृहमंत्री मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के आरोपों में घिरे महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. . देशमुख ने मुख्यमंत्री को दिए अपने इस्तीफे में कहा है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनका गृह मंत्री के पद पर बने रहना उचित नहीं है इसलिए वह अपना इस्तीफा सौंप रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक दिलीप वलसे पाटिल नए गृहमंत्री हो सकते हैं ये महाविकास अघाड़ी नहीं बल्कि 'महावसूली सरकार' - रविशंकर प्रसाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे पर बीजेपी ने कहा कि उनकी पार्टी ने दबाव बनाया तक जाकर इस्तीफा हुआ है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की खामोशी कई सवाल खड़े करती है. वे इस पूरे मामले पर कब बोलेंगे? उद्धव ठाकरे ने शासन करने का नैतिक आधार को दिया है. ये महाविकास अघाड़ी नहीं बल्कि 'महावसूली सरकार' है. जड़ से खत्म करेंगे नक्सलवाद - गृह मंत्री बीजापुर में नक्सली एनकाउंटर के बाद छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जवानों का यह सर्वोच्च बलिदान है। उनके इस शौर्य ने इस लड़ाई को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा दिया है। अब हम इसे अंजाम तक लेकर जाएंगे। उन्होंने जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। केंद्रीय मंत्री शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अफसरों के साथ मीटिंग की है। सभी सुझावों पर कार्रवाई जारी है। मेरे माता -पिता ने कभी भेदभाव करना नहीं सिखाया - ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लोगों को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भी चंडी पाठ करती हूं साथ ही ला-इलाहा भी बोलती हूं क्योंकि मेरे माता -पिता ने कभी भेदभाव करना नहीं सिखाया. जया बच्चन को लेकर बाबुल का बयान पश्चीम बंगाल चुनाव में टॉलीगंज सीट से टीएमसी उम्मीदवार के लिए समाजवादी पार्टी की नेता और अभिनेत्री जया बच्चन चुनाव प्रचार करेंगी. अब इसको लेकर इसी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बाबुल सुप्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि वो (जया बच्चन) बीजेपी के खिलाफ तो बोलेंगी लेकिन वो कभी भी मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगी. एंटीलिया केस में नया खुलासा एंटीलिया और मनसुख हिरेन मर्डर केस की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को कई नए सबूत मिले हैं। ये सबूत निलंबित पुलिस अफसर सचिन वझे के वसूली के कारोबार से जुड़े हैं। NIA के मुताबिक, वसूली के कारोबार में पुलिस और प्रशासन के कुछ टॉप अफसर भी शामिल थे। वझे ने इन अफसरों को पेमेंट किया था और इस भुगतान के दस्तावेज NIA को मिले हैं। राफेल सौदे में हुआ भ्रष्टाचार फ्रांस की समाचार वेबसाइट मीडिया पार्ट ने एक बार फिर राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार की आशंकाओं के साथ सवाल उठाए हैं। फ्रेंच भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी AFA की जांच रिपोर्ट के हवाले से प्रकाशित खबर के मुताबिक, दैसो एविएशन ने कुछ बोगस नजर आने वाले भुगतान किए हैं। कंपनी के 2017 के खातों के ऑडिट में 5 लाख 8 हजार 925 यूरो (4.39 करोड़ रुपए) क्लाइंट गिफ्ट के नाम पर खर्च दर्शाए गए। मगर इतनी बड़ी धनराशि का कोई ठोस स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। शेयर बाजार में भारी गिरावट देश में 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 1 लाख के पार पहुंच गया है। सरकार महामारी के प्रसार को रोकने के लिए कई राज्यों में जगह-जगह लॉकडाउन भी लगा रही है। इससे आर्थिक गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हो रही है। नतीजा यह है कि शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट के दर्ज की जा रही है।कारोबारी दिन में सेंसेक्स 1400 पॉइंट्स से ज्यादा नीचे आ गया। भारी गिरावट के चलते BSE में लिस्ट कुल कंपनियों की मार्केट वैल्यू 4 लाख करोड़ रुपए घटकर 203 लाख करोड़ रुपए हो गई है, जो 1 अप्रैल को 207 लाख करोड़ रुपए थी।