क्षेत्रीय
30-Jul-2020

देवास जिले के सतवास थाना क्षेत्र के अतवास गांव में शासकीय जमीन से अतिक्रमण को हटाने गई राजस्व और पुलिस की टीम पर करीब दर्जनभर लोगों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, खड़ी फसल पर जेसीबी चलते देखकर एक महिला ने कार्रवाई रुकवाने के लिए पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसके बाद सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, देवास के अतवास में महिला किसान ने खुदकुशी की कोशिश की है। पुलिस ने कहा कि महिला और उसके परिजन ने अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर पथराव किया था। महिला किसान ने आत्मदाह कर दबाव डालने की कोशिश की है। पथराव करने वाले 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।


खबरें और भी हैं