1
पहले टेस्ट में एकतरफा जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम किंग्सटन टेस्ट के लिए तैयार है. यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार यह टेस्ट मैच रात 8रू00 बजे से खेला जाएगा.
2
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा है कि टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गति और एक्शन उन्हें खतरनाक गेंदबाज बनाती है.
3
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू हो रही भारत की तीन मैचों की टी-20 घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने गुरुवार को टीम का ऐलान किया. इस टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी का नाम नदारद है.
4
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में खिलाड़ियों को विभिन्न तरह के खेल पुरस्कारों से नवाजा. इस मौके पर हालांकि कुछ खिलाड़ी अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए. जिन्हें बाद में अवार्ड दिया जाएगा.
5
विश्व चौंपियन बनने के बाद इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने डब्लूडब्लूई चौंपियनशिप बेल्ट भी हासिल कर ली है. डब्लूडब्लूई सुपरस्टार ट्रिपल एच ने पहली बार विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश क्रिकेट टीम को यह चौंपियनशिप बेल्ट देने का वादा किया था.