क्षेत्रीय
02-Nov-2020

1 कलेक्टर दीपक आर्य ने सोमवार को प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और निर्माण विभागों के अधिकारियों को इस योजना में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री आर्य ने निर्माण ऐजेंसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य पूर्ण हो चुके है उनके पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत किये जायें। इस योजना के अंतर्गत पूर्ण हो चुके 48 कार्यों के पूर्णता प्रमाण पत्र 7 दिनों के भीतर प्राप्त कर ली जाये। जो कार्य स्वीकृत होने के बाद लंबे समय से अब तक प्रारंभ नहीं किये गये हैए उनकी स्वीकृति निरस्त की जाये और राशि वापस की जाये। 2 प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन बोरी लालबर्रा के प्रेरणाश्रोत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुकेश मेश्राम के मार्गदर्शन में फांउन्डेशन की टीम जिले के दूरस्थ और वनांचल क्षेत्र के गांव में रह रहे जनजातियों की जरूरतो की पूर्ति लगातार कर रही है। इसी तारतम्य में म प्र स्थापना दिवस के अवसर पर प्रबुद्ध तथागत फाउन्डेशन की टीम जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर दूर मंडला जिले के सीमा से लगे कान्हा टाईगर रिजर्व के दुर्गम गांव घुईटोला पहुची। जहां कान्हा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एस के सिंह के मुख्य आतिथ्य में जनजाति समुदाय के लोगो को दैनिक उपयोगी सामाग्री आदि का वितरण किया गया। साथ ही साथ आयुर्वेद चिकित्सक रमेश सेवलानी के द्वारा दान में दिये गये 100 नग मॉस्क और प्रतिरोधक क्षमता बढाने की दवा वितरण की गई। 3 ठंडी बफिली हवा और धुंआनुमा कोहरे के बीच कान्हा राष्ट्रीय उद्यान का सफर कितना सुखदायी और मन लुभावना है यह तो वही जान पाता है जिसने कान्हा कभी कान्हा नेशनल पार्क की सैर की हो। बरसात के बाद यहां की मोहा प्रजाती की घास पर फैली ओस की बूंदे किसी सफेद चादर की तरह नजर आती है तो वही ठंड में यहां का मौसम काश्मीर के मौसम से भी ज्यादा सुहावना लगता है। ब्रिटिश शासन काल में सन 1910 में बनाये गया बना सूपखार रेस्ट हाउस पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है जो अपनी सौन्दर्यता और अपनी बनावट के लिए खासा जाना पहचाना जाता है। साथ ही तितलियों की गुनगुनाहट पक्षियो की चहक और लंगुरों का शोर एैसा महसुस होता है जैसे कि वह आपके आगमन पर आपका अभिनन्दन कर रही हो। 4 मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारो के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होता जा रहा है। जिस पहिए पर मिट्टी को आकार दिया जाता था वह थमता जा रहा है और उनके सामने पलायन करना मजबूरी हो गया है। दरअसल मिट्टी से बने बर्तनों की मांग कम होने से यह संकट खड़ा हो गया है। दीपावली के त्यौहार में भी लोग मिट्टी के दिए का उपयोग कम करते हैं जिससे इस कला में माहिर दर्जनों लोग बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं। इसी तरह बालाघाट शहर के अलावा ग्रामीण अंचलो के कुम्हारो का कुछ साल पहले तक इन परिवारों के रोजगार का मुख्य स्त्रोत मिट्टी से बर्तन खिलौने व अन्य सामान बनाना था लेकिन धीरे-धीरे दूसरी सामग्री से बनी वस्तुओं ने अपनी जगह बनाई तो इनका रोजगार रुक गया और आर्थिक संकट खड़ा हो गया। 5 प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा 2 नवंबर को हुतात्मा दिवस के अवसर पर रक्तदान का कार्यक्रम बालाघाट में जिला चिकित्सालय भगत सिंह हॉस्पिटल बूढ़ी में संपन्न करवाया गया क्योंकि इस समय संपूर्ण भारतवर्ष कोरोनावायरस की चपेट में होने के कारण शासन प्रशासन के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम करवाया गया। 6 1 नवंबर को प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 15 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार 28 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 01 नवंबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 2063 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 1950 मरीज शासन के प्रोटोकॉल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 91 मरीजों का उपचार किया जा रहा है और 10 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 7 कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम गजपुर निवासी एक युवक की चिराग से झुलसने से उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई अस्पताल चौकी पुलिस ने मृतक शैलेंद्र पिता धीरज गज्बे 28 वर्ष का पंचनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया । बताया गया कि मृतक शैलेंद्र 28 अक्टूबर को रात में चिराग से झुलस गया था जिसे उपचार के लिए परिजनों ने कटंगी अस्पताल लेकर गए थे जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया शैलेंद्र की 2 नवंबर को दोपहर करीब १२ बजे उपचार के दौरान मौत हो गई 8 विगत दिनों मप्र सहकारी कर्मचारी महासंघ के आव्हान पर सोसायटी समितियो के कर्मचारियो ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल आश्वासन पर समाप्त की थी। लेकिन इनकी मांगे पूरी नही होने के कारण पुनरू सोमवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए है। जिसे जिले में राशन दुकान, धान खरीदी केन्द्र सहित अन्य सोसायटी प्रभावित होगी।


खबरें और भी हैं