क्षेत्रीय
01-Sep-2022

मुख्यमंत्री ने की बालाघाट जिले की समीक्षा प्रशासकीय अधिकारियों का सब अच्छा है सब अच्छा है का रवैया नहीं चलेगा नगरपालिका अध्यक्ष की संकल्पना से बदलेगी बालाघाट शहर की तस्वीर, प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाया गया विसर्जन कुंड  और नेवरगांव में रोजगार मेले का हुआ आयोजन,115 युवाओं का हुआ चयन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रशासकीय अधिकारियों का सब अच्छा है सब अच्छा है का रवैया नहीं चलेगा। मूलभूत सुविधाओं और जन-कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में जन-सामान्य की राय महत्वपूर्ण है। जिले के प्रभारी मंत्रीए स्थानीय मंत्री, विधायक और जन-प्रतिनिधि प्रति माह जिले की सघन समीक्षा करें। हमें टीम मध्यप्रदेश के रूप में सभी के विकास और कल्याण के लिए कार्य करना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज १ सितम्बर को अपने निवास कार्यालय से बालाघाट जिले की वर्चुअल समीक्षा के दौरान यह बात कही। वीडियो कांफ्रेस में बालाघाट जिले के प्रभारी मंत्री हरदीप सिंह डंग, राज्यमंत्री आयुष एवं जल संसाधन विभाग , रामकिशोर नानो कावरे भी शामिल हुए। इसमें मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंसए संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव तथा प्रमुख सचिव वर्चुअली शामिल हुए। बालाघाट ही में निर्वाचित हुए नगरपालिका अध्यक्ष की संकल्पना से बालाघाट की तस्वीर बदलने जा रही है साथ ही बालाघाट शहर के स्वच्छता के लिए और बालाघाट शहर को ग्रीन शहर के लिए नगरवासियों को सहकार्य होना भी उतना ही आवश्यक है। सभी के सहयोग से और प्लास्टिक के बंदी से जल्दी ही शहर में स्वच्छता और सुंदरता कायम रहेगी इसीलिए नगरपालिका के संकल्पना के साथ ही नगरवासीयो ने भी नगरपालिका को सहकार्य करना चाहिए ऐसा नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने सभी से  अनुरोध किया है। नगरपालिका द्वारा विसर्जन हेतु सुव्यवस्थित रूप से प्रदुषण को रोकने के लिए पूजन सामग्री विसर्जित और प्रतिमाओं को विसर्जित करने के लिए नगरपालिका के द्वारा विसर्जित कुंड बनाया गया है। 31 अगस्त को लालबर्रा विकासखंड के ग्राम-नेवरगांव, में कलेक्टर कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित रहकर युवाओं का मार्गदर्शन किया। इस मेले में 236 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीयन कराया था। जिसमे से 115 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया एवं उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए। लामता थाना क्षेत्र के ग्राम भालेवाड़ा के मगनटोला मार्ग पर गुरूवार की सुबह मगनटोला के मार्ग पर खून से लथपथ आदित्य उइके का शव ग्रामीणों ने देखा और भालेवाड़ा सरपंच को सूचना दी सरपंच द्वारा लामता पुलिस को सूचना दी लामता थाना के प्रभारी अरुण मर्सकोले अपने बल के साथ घटना स्थल पहुँचकर ग्रामीणों से सघन पूछताछ कर स्थल पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए लाया गया बालाघाट। उकवा क्षत्रीय पवार राम मंदिर ट्रस्ट बैहर की अनुषांगि समिति पवार क्षत्रीय समाज सर्कल कमेटी पोंडी उकवा के अंतर्गत १ सितंबर को सनातनी सांस्कृतिक अनुसार विधि-विधान पूर्वक हवन पूजन कर ग्राम उकवा के पवार मंगल परिसर मे कार्यालय भवन का जीर्णोद्धार किया गया सत्यनारायण भगवान की कथा कर प्रसाद वितरण किया गया उसके पश्चात अल्पाहार एवं पवार भवन कार्यालय का शुभारंभ एवं नवीन पवार मंगल भवन निर्माण किए जाने हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्य अतिथियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।


खबरें और भी हैं