अंतर्राष्ट्रीय
29-Sep-2020

1 एक बड़े साइबर अटैक के बाद अमेरिका में सोमवार को एक प्रमुख अस्पताल श्रृंखला के सभी अस्पतालों की कंप्यूटर सिस्टम बंद पड़ गए। इस दौरान सभी डॉक्टरों और नर्सों को ऑनलाइन की जगह हर काम के लिए कागजों का इस्तेमाल करना पड़ा। ‘ 2 जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के विदेश मंत्री अगले सप्ताह टोक्यो में मिलेंगे और अपने देशों की मुक्त और खुले भारत-प्रशांत क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता को जाहिर करेंगे। जापानी मीडिया ने विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी। मोतेगी की 6 अक्टूबर की बैठक, अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री मारिज पायने और उनके भारतीय समकक्ष सुब्रह्मण्यम जयशंकर की बैठक क्षेत्र में चीन की बढ़ती दबंगई के बीच होनी है। 3 दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या दस लाख यानि एक मिलियन हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है। आंकड़ों की माने तो दुनिया में इस महामारी से रोजाना औसतन पांच हजार लोगों की मौत हो रही है। विश्वविद्यालय के अनुसार इससे सबसे ज्यादा करीब 2,05,000 लोगों की मौत अकेले अमेरिका में हुई है। अमेरिका के बाद ब्राजील में करीब 1,42,000 मरीजों की मौत हुई है और तीसरे नंबर पर भारत का नंबर है, जहां 95,000 से ज्यादा लोगों की मौत वायरस से अभी तक हो चुकी है। 4 कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में अमेरिका पहले पायदान पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 15 करोड़ रैपिड टेस्ट (एबट रैपिड पॉइंट ऑफ केयर टेस्ट) किए जाएंगे। इसमें से 5 करोड़ टेस्ट किट ज्यादा खतरे वाले समुदाय, बुजुर्गों के लिए बनाए गए नर्सिंग होम्स और केयर एजेंसीज को दी जाएंगी। लैब में टेस्ट कराने के बजाय एबट टेस्ट किट सस्ती पड़ती है और इससे 15 मिनट में नतीजा मिल जाता है। अमेरिका के ज्यादातर नर्सिंग होम्स में इसी से टेस्ट किए जा रहे हैं। 5 अमेरिका में रिसर्चरों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी और लोगों का एक जगह जुटना बढ़ेगा, वैसे-वैसे कोरोना का खतरा और बढ़ता जाएगा। सर्दियों में लोग घरों, ऑफिसों या बंद जगहों पर रहना पसंद करते हैं। इंडोर जगहों में वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है। अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में गर्मियों में लोग एसी ऑफिसों और घरों में ज्यादा इकट्ठा होने लगे थे। अब यही ट्रेंड सर्दियों में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में बचाव के कुछ उपाय किए जा सकते हैं। 6 डब्ल्यूएचओ दुनिया के कम और मध्यम कमाई वाले देशों में 12 करोड़ कोरोना टेस्ट पहुंचाएगा। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडेास गेब्रेएसिस ने सोमवार को बताया कि इसके लिए दो कंपनियों के साथ करार किया गया है। इन टेस्टिंग किट से 15 से 30 मिनट में नतीजे मिल जाएंगे। इनकी कीमत 5 डॉलर (करीब 370 रु.) या उससे भी कम होगी। यह प्रेगनेंसी किट की तरह नजर आएंगे। पॉजिटिव रिजल्ट बताने के लिए इसमें दो ब्लू लाइन्स होंगीं। मौजूदा वक्त में टेस्ट के नतीजे आने में एक से दो दिन का समय लगता है। 7 आतंकवाद की फैक्‍ट्री पाकिस्‍तान और उसके श्धार्मिक आकाश् तुर्की के आर्मीनिया से जंग के लिए हजारों आतंकी भेजने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी गृहयुद्ध से प्रभावित सीरिया और लीबिया से नागोरनो-काराबाख भेजे जा रहे हैं। श्किलिंग मशीनश् कहे जाने वाले इन आतंकवादियों को मुस्लिम देश अजरबैजान के पक्ष में ईसाई देश आर्मीनिया से युद्ध के लिए काफी पैसा दिया जा रहा है। तुर्की के इस कदम से तनाव काफी बढ़ गया है और उसके रूस से जंग का खतरा मंडराने लगा है। 8 दक्षिणी चीन सागर में ताइवान के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन को अमेरिकी मिसाइल हमले का डर सताने लगा है। चीन के सरकारी भोपू ग्‍लोबल टाइम्‍स के एडिटर हू शिजिन ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने दोबारा चुनावी जीत के लिए साउथ चाइना सी में स्थित चीन के द्वीपों पर ड्रोन से मिसाइल हमला करवा सकते हैं। उन्‍होंने धमकी दी कि चीनी सेना इसका करारा जवाब देगी। 9 चीन के सरकारी भोपू ग्‍लोबल टाइम्‍स में भारत और तिब्‍बतियों के खिलाफ जहर उगलने वाले चीन में नेपाली राजदूत महेंद्र बहादुर पांडे खुद अपने ही देश में बुरी तरह से घ‍िर गए हैं। नेपाली विश्‍लेषकों और समीक्षकों ने भारत पर आरोप लगाने की कड़ी आलोचना की है। वह भी तब चीन ने बेहद जरूरी चीजें लेकर आ रहे नेपाल के हजारों ट्रकों को लंबे समय से अपनी सीमा में रोक रखा है। नेपाली राजनयिकों ने पांडेय के बयान को श्अकूटनैतिकश् और श्उपहासपूर्णश् करार दिया है। 10 पेरिस में कार्टून मैगजीन चार्ली हेब्दो के पुराने ऑफिस के सामने शुक्रवार को हुई चाकूबाजी के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने हमलावर के पास से बरामद एक वीडियो के आधार पर बताया है कि वह चार्ली हेब्दो पत्रिका में हाल में ही प्रकाशित पैगंबर मोहम्मद के कार्टून का बदला लेना चाहता था। हमलावर की पहचान पाकिस्तानी मूल के जहीर हसन महमूद के रूप में हुई है। हमलावर के पिता ने कहा है कि वह पैगंबर के सम्मान में अपने पांचों बेटे को कुर्बान कर सकते हैं। 11 ईरान पर मंडाराते अमेरिकी प्रतिबंधों के मंडराते खतरे के बीच देश की मुद्रा रियाल अब अपने पतन की राह पर पहुंच गई है। वह भी तब जब ईरान के राष्‍ट्रपति हसन रुहानी ने अमेरिका के संयुक्‍त राष्‍ट्र के प्रतिबंधों को फिर से बहाल करने की मांग को खारिज कर दिया है। रविवार को ईरान की मुद्रा रियाल अपने सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गई। ईरान में एक डॉलर के बदले अब 272,500 रियाल मिल रहा है।


खबरें और भी हैं