पिछले 15 दिनों से यूरिया की किल्लत का सामना कर रहे किसानों के लिए आज शाढ़ौरा में दो ट्रक यूरिया का वितरण थाना प्रांगण में किया गया पिछले दो दिनों से खाद का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह राहत भरी खबर थी की शाढ़ौरा थाना प्रांगण मेंकिया जा रहा है मगर 1080 यूरिया खाद के बोरा क्षेत्र के 360 किसानों के लिए वितरित किए गए वहीं लगभग 1000 किसान अपनी किताबों को लेकर यूरिया मिलने की उम्मीद में शाढ़ौरा पहुंचे मगर 70% किसान निराश वापस लौटे इस बात को लेकर किसानों का गुस्सा प्रशासन पर दिखाई दिया तहसीलदार कमल सिंह मंडेलिया ने स्वयं इस व्यवस्था को संभालते हुए किसान ऋण पुस्तिका के आधार पर किसानों को उनके आधार कार्ड देख कर पर्चियों का वितरण किया इस व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस को भी कड़ी मशक्कत करना पड़ी टीआई सुरेश नागर स्वयं व्यवस्था की कमान संभाले हुए किसानों को समझाते नजर आए वहीं अनेकों मौके ऐसे भी आए जब धक्का-मुक्की के बीच लोगों ने नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया