क्षेत्रीय
12-Sep-2023

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं इस बार प्रियंका गांधी मालवा क्षेत्र के धार के मोहनखेड़ा में सभा को संबोधित करेंगी । वे 5 अक्टूबर को धार पहुंचेंगी। और विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की दावेदारी कर रहे रामबाबू शर्मा ने बताया कि यह प्रियंका गांधी का जबलपुर ग्वालियर के बाद तीसरा बड़ा दौरा होगा । जहां वह लाखों की संख्या में उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और आम जनता को संबोधित करेंगे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस पार्टी के किसी भी नेता की जनसभा में भीड़ को भाजपा की तरह प्रशासन के बल पर जबरदस्ती नहीं लाया जाता । यहां कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को सुनने के लिए जनसभा में स्वयं ही जनसैलाब पड़ता है ।


खबरें और भी हैं