राष्ट्रीय
05-Feb-2022

साजिश रच रहा पाकिस्तान भारत के खिलाफ फिर साजिश रच रहा पाकिस्तान अशांत पाकिस्तान (Pakistan) से भारत (India) की शांति देखी नहीं जा रही है, इसलिए वो फिर से साजिश रचने में जुट गया है. अमेरिकी थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट (Hudson Institute) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान (Pakistan) के सुरक्षा तंत्र ने दशकों से लक्षित जिहादी और खालिस्तानी समूहों का समर्थन करना शुरू कर दिया है. पाकिस्तान ने भारत में नफरत फैलाने, सांप्रदायिक सद्भाव को बाधित करने और चरमपंथ को बढ़ावा देने के लिए अपनी पिछली रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. वोट मांगने निकले योगी सरकार के मंत्री सड़क पर बनाने लगे चाट यूपी विधानसभा चुनावलड़ रहे नेता चुनाव जीतने के लिए हर हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही कारनामा यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी शुक्रवार को किया. चौक इलाके में वोट मांगने निकले मंत्री नंदी अचानक एक चाट के ठेले पर रुक गए और चाट बनाने लगे. मंत्री के काफिले में उनके साथ चल रहे लोगों ने मंत्री द्वारा बनाए गए चाट का स्वाद भी लिया‌. पंजाब: रोटेशनल CM का फॉर्मूला नहीं अपनाएगी कांग्रेस पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के पेंच में फंसी नजर आ रही कांग्रेस रोटेशनल सीएम के फॉर्मूला को न कह सकती है. खबर है कि पार्टी ने बारी-बारी 2 मुख्यमंत्री नियुक्त नहीं करने का फैसला किया है. उम्मीद की जा रही है कि पार्टी रविवार को राज्य में सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है देश में 24 घंटे में कोरोना के 1.28 लाख नए मामले देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ती नजर आ रही है. कोरोना के मामलों में एक दिन पहले जहां करीब 13 फीसदी की कमी देखने को मिली थी वहीं आज यानी 5 फरवरी को 14.4 फीसदी की गिरावट आई है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कारण 1059 लोगों की जान भी गई है. यूक्रेन विवाद पर बढ़ेगी दुनिया की टेंशन! यूक्रेन (Ukraine) को लेकर दुनिया की टेंशन और बढ़ने के आसार हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Xi Jinping) ने साफ कर दिया है कि नाटो (NATO) को अपना विस्तार करने से बचना चाहिए. चीन की राजधानी बीजिंग में शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के मौके पर शुक्रवार को दोनों नेताओं के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसे चीन-रूस के मजबूत होते रिश्तों की दिशा में एक और कदम के रूप में देखा जा रहा है J-K में तेज भूकंप, Delhi-NCR तक महसूस हुए झटके जम्मू-कश्मीर के कश्मीर घाटी और जम्मू संभाग में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए है. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने घरों से बाहर आ गए. लोगों के मुताबिक जमीन काफी तेज हिली थी जिस वजह से सभी डर गए. बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर 5.7 की तीव्रता वाला भूकंप आज सुबह 9:45 बजे अफगानिस्तान-ताजिकिस्तान सीमा क्षेत्र में आया. भूकंप की गहराई 210 किलोमीटर थी.


खबरें और भी हैं