1. एक क्षण ऐसा था कि पिछले दिनो हुई भारी बारिश और सिवनी के भीमगंढ बांध से पानी छोडे जाने के बाद आसमानी उंचाई से चारो ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। आफत की इस बाढ ने कई लोगो के आशियाने उजाड दिये है। वही इस बाढ़ में गोंगलई स्थित वेयर हाउस गोंदाम में किसानो से समर्थन मूल्य पर खरीदे गये चने की लगभग ४३ हजार बोरीयां भंडारित की गई थी। जिनमें १५ हजार बोरीयां गोदाम में बाढ का पानी भरने से भीग गई। जहां चना अंकुरित होकर दुर्गंध मार रहे है। जबकि जिला प्रबंधक एम बी पाटिल के अनुसार करीब ४ करोड रूपये मूल्य का चना खराब होने की बात सामने आई है। वही अपनी बर्बादी का नजारा देखने के बाद लोगो की आशायें और उम्मीदे भी जख्मी हो गई है और अब शासन प्रशासन से मुआवजा की आशा लगाये बैठे है। 2 बालाघाट मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को जिला चिकित्सालय बालाघाट की ट्रू-नाट लैब से 4 मरीजों के सेंपल कोरोना पाजेटिव पाये गये है। इन मरीजों को उपचार के लिए आईटीआई के पीछे बुढ़ी बालाघाट में बनाये गये कोविड अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।कोरोना पाजेटिव पाये गये मरीजों में दो मरीज वारासिवनी के, एक मरीज बैहर एवं एक मरीज मोतीनगर बालाघाट का है है। यह सभी मरीज पूर्व में कोरोना पाजेटिव आये मरीजों के सम्पर्क में आये है। डॉ पांडेय ने बताया कि शासन के प्रोटोकाल के अनुसर 3 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें आज अगस्त को डिस्चार्ज कर दिया गया है। 3 बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम मिरेगांव से प्रवाहित होने वाली वैनगंगा नहर में ग्राम मिरेगांव सहित लालबर्रा तक के श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः काल से देर शाम तक गणेश प्रतिमा का विसर्जन का दौर जारी रहा l वर्तमान में चल रहे कोरोना काल की गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी भक्तजनों द्वारा शांति प्रिय वातावरण में अगले बरस तू जल्दी आ के साथ लंबोदर की विदाई की गई इस दौरान ग्रामीण श्रद्धालु व जनप्रतिनिधि के साथ सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस प्रशासन के जवान व ग्राम मिरेगांव के ग्राम रक्षक घुडनलाल सेंडे उपस्थित रहे l 4 बालाघाट जिले में विगत ४ दिनो से हुई तेज बारिश की वजह से गरीबो के मकान गिर गए जिन्हे शासन के द्वारा मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के द्वारा नपा प्रशासन को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन मे बताया कि विगत चार दिनों कि बारिश में बाढ़ में सैकड़ो मकान गिर गए है, शासन द्वारा सर्वे कराकर उचित मोहवजा दिलाने की मांग की है। बालाघाट शहरों में नगरपालिका द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब १८०० मकान की तीसरी किश्त डालने की मांग की। 5 बालाघाट में गत दिवस आयी बाढ़ से ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे मकान में रहने वाले ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा हैं। कई स्थानों पर मकान गिरने से लोगों के सामने दो वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल हो गया। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक मधु भगत ग्राम सेमरतोला के ग्राम सकरी और देवसर्रा पहुंचे और उन्होंने सकरी ग्राम ११ और देवसर्रा के ८ परिवार को अपने विधायक पेंशन निधि से दो हजार रुपये एंव एक हजार रुपये नगद देते हुए कुछ परिवार को राशन देकर तात्कालिक सहायता देकर भविष्य में और इीप सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। 6 बालाघाट में रामपायली थाना क्षेत्र के सोनझरा स्थित तुमसर मोवाड़ा मार्ग पर सडक़ हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। जानकारी अनुसार बालाघाट मार्ग पर खरखड़ी ग्राम के आगे सोनझरा फार्म हाउस के पास सोमवार को ४०७ पिकप ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया जिसमें बाइक सवार कृष्णा राऊत ,हरपाल चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई । जो अपने ग्राम अमई से आधार कार्ड अपडेट करवाने खैरलांजी मुख्यालय आ रहे थे तभी तुमसर मोवाड मार्ग से तेज रफ्तार में बालाघाट की ओर जा रहे पिकप वाहन ने टक्कर मार दी। 7 पिछले शुक्रवार को हुई भारी बारिश से बालाघाट बैहर मार्ग के गांगुलपारा और बंजारी के बीच में अधिकांश हिस्सा भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया है और साथ ही साथ सैकडो पेड भी उखडकर सडक पर गिरे पडे हुए है। देर शाम आई तस्वीरो से ऐसा लग रहा है कि क्षतिग्रस्त हुए मार्ग के मरम्मत कार्य में भारी मशक्कत का सामना करना पडेगा। वही मरम्मत कार्य में काफी समय भी लग सकता है। वर्तमान में आवागमन अवरूद्ध हो जाने से बैहर मलांजखंड कान्हा मुक्की बिरसा सालेटेकरी दमोह गढी सहित जो अनेक गांवो का सम्पर्क टूट गया है। 8. कोराना महामारी के चलते इस बार श्रद्धालुओं के द्वारा गणेश उत्सव घरों में ही मनाया गया। लोगों ने भक्ती भाव से १० दिनों तक गजानन की पूजा अर्चना कर बप्पा से विघ्न हरने की कामना की। गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे देश में बढ़ी ही श्रद्धा से मनाया गया और सोमवार को श्रद्धालुओं ने अपनें घरों पर ही गणेशजी की प्रतिमा का विसर्जन किया। साथ नगरपालिका परीषद के द्वारा भी कई स्थानों पर पंडाल बनाकर कुंड में विसर्जन कराया गया।