क्षेत्रीय
29-Jul-2023

मुसलाधार बारिश से सिंगोड़ी स्कूल में भरा पानी भींगी मध्यान्ह भोजन की खाद्य सामग्री आयुष मंत्री ने लामता में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं किया भूमिपूजन विश्व विश्व टाइगर दिवस पर रन फॉर टाइगर मैराथन दौड़ का हुआ आयोजन ग्राम सिंगोड़ी में मूसलाधार बारिश के कारण शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला एवं आगनवाड़ी करीब तीन फीट पानी भरने से स्कूल में रखी मध्यान भोजन सामग्री चावल गेहूं पानी से भींग गया बारिश के पानी एवं नहर का पानी से जलभराव इतना हो गया को वार्ड नं २३४ एवं १४ के अनेक घरों में पानी घुस गया। जानकारी लगते ही जनपद पंचायत वारासिवनी उपाध्यक्ष पुष्पा किशोर अमूले ने स्कूल में जलभराव का निरक्षण कर तत्काल जेसीबी बुलाकर बस स्टैंड में नाली बनाकर पानी निकासी की व्यवस्था की तथा पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री किशोर अमूले ने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अधिकारियों को फोन कर बात कर जलभराव की स्थिति को देख कर बस स्टैंड में स्थित पुलिया पर बड़ा पाइप लगाकर पुलिया बनाने की बात की। लामता को एक अच्छा शहर बनाया जायेगा और उसे एक नई पहचान दिलायी जायेगी। लामता में शहरों जैसी सारी बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे लामता एवं उसके आसपास के गांवों का भी तेजी से विकास होगा और इस क्षेत्र के लोगों को रोजगार के नये अवसर मिलेंगें । लामता को शहर के रूप में विकसित करने पर इस क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा। यह बातें आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने विकास पर्व के अंतर्गत २९ जुलाई को लामता कनारी दौनी एवं घुर्सीटोला में ७६ लाख १० हजार रुपये की लागत के ९ निर्माण कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। बालाघाट हट्टा थाना अंतर्गत ग्राम गड़दा में खेत में कार्य कर रहे एक कृषक को अचाकन भालू ने हमला कर घायल कर दिया। घायल लोचनसिंह पिता शोभानंद कुड़ापे ३५ वर्ष को परिजनों ने निजी वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस संबंध में घायल लोचनसिंह ने बताया कि रविवार की सुबह करीब ६.३० बजे जंगल किनारे लगे अपने खेत में पानी देखने गया था। तभी खेत में कार्य कर रहा था कि अचानक झाडिय़ों से निकलकर भालू ने हमला कर नीचे गिरा दिया और दांत से काट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में लोचनसिंह ने घर पहुंचकर इसकी जानकारी परिजनों व ग्रामीणों को दी। आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे को ग्राम पंचायत भोंडवा के अंतर्गत आने वाले वन ग्राम मैरा पहुंचे और जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना मंत्री ने चौपाल में ग्रामीणों से संवाद के दौरान जानकारी ली कि उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि बहनों के खाते में आ रही है या नहीं। गांव के बच्चे पढऩे स्कूल जा रहे हैं या नहीं। चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने मंत्री श्री कावरे को बताया कि उनके गांव में आने.जाने के लिए सडक़ की बहुत बड़ी समस्या है। गांव तक आने.जाने के लिए पक्की सडक़ बनायी जाये। आयुष मंत्री श्री कावरे ने ग्रामीणों को बताया कि वन ग्राम मैरा वन विभाग के अंतर्गत आता है। वन विभाग की एनओसी प्राप्त कर शीघ्र ही मैरा तक पहुंचने के लिए ग्रेवल सडक़ या अन्य किसी योजना में सडक़ का निर्माण कराया जायेगा। बालाघाट। विश्व में भारत भारत में मध्यप्रदेश और मध्यप्रदेश में बालाघाट टाइगर की बाहुलता के लिए जाना जाता है। बालाघाट में बीते २०१८ की जनगणना में मध्यप्रदेश में ५३३ टाइगर थे। जिसमें बड़ी संख्या बालाघाट की है। टाइगर हमारी फुड चेन का हिस्सा है यदि टाइगर को नुकसान होता है तो फुड चेन पर इसका सीधा असर पड़ेगा। जिससे मानव जीवन भी प्रभावित होगा। टाइगर है तो वन है और वन है तो हम और हमारा जीवन है। इसी के चलते २९ जुलाई को विश्व टाइगर दिवस पर रेंजर कालेज से रन फॉर टाइगर मैराथन को भाजपा युवा नेत्री मौसम हरिनखेड़े ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया साथ ही स्कूलों में वाद.विवाद और टाइगर हंट का भी आयोजन किया गया। औद्योगिक क्षेत्र ग्राम पंचायत गर्रा सरपंच एवं सरपंच संघ जिला अध्यक्ष वैभव सिंह बिसेन प्रतिवर्षानुसार अपने गाँव के बुजुर्ग ग्रामीणों महिलाओं एवं पंच गणों को लेकर धार्मिक स्थलों के दर्शन हेतु महाकालेश्वर एवं ओंकारेश्वर रवाना हुए है। इस धार्मिक यात्रा के संदर्भ में वैभव बिसेन ने जानकारी दी है की उनके द्वारा विगत 5 वर्षों से पवित्र सावन माह में अपने गाँव के बुजुर्ग ग्रामीणों एवं महिलाओं को धार्मिक स्थलों के दर्शन कराने का पुनीत कार्य किया जारहा हैं विगत वर्ष सरपंच निर्वाचित होने के साथ ही अब इस आयोजन में पंचगण एवं उनके परिजन भी साथ होते हैं उन्होंने बताया कि यह आयोजन उनके द्वारा निजी रूप से किया जाता है और अब तो जब गाँव की जानता ने उन्हें गाँव के बेटे के रूप में चुना है तो उनका दायित्व भी यही बनाता है


खबरें और भी हैं