क्षेत्रीय
06-Dec-2022

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को ननूरखेड़ा देहरादून में होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने रैतिक परेड का निरीक्षण किया एवं होमगार्डस एवं नागरिक सुरक्षा की स्मारिका का विमोचन किया। होमगार्ड जवानों के मानसिक स्वास्थ्य एवं अन्य समस्याओं के लिए बनाये गये एप ‘पहल’ का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर राजधानी देहरादून में कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा ने घंटाघर स्थित अंबेडकर पार्क में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहे वहीं अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड में डीजीपी के खिलाफ विपक्ष और सोशल मीडिया पर जमकर उबाल देखने को मिल रहा है उत्तराखंड का मुख्य विपक्षी दल सीधे तौर पर डीजीपी अशोक कुमार को हटाए जाने की मांग कर रहा है कांग्रेस का ही छात्र संगठन एनएसयूआई ने डीजीपी घेराव का एलान किया जिसके बाद पुलिस ने एनएसयूआई छात्र नेताओं को घरों से उठाकर चौकी में बिठा लिया। लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष के माथे पर भी बल दिखाई दे रहा है । हालांकि सत्ता पक्ष में उठ रही दबी जुबान और प्रवक्ताओं की जुबान में अंतर दिखाई दे रहा है। हल्द्वानी में आज बुधवार के अंदर यूथ कांग्रेस के द्वारा धामी सरकार का पुतला फूंका गया हम आपको बता दें कि आज यूथ कांग्रेस के नेतृत्व में बुधवार के अंदर बढ़ते भ्रष्टाचार अपराधिक मामलों को लेकर हेमंत साहू के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस ने एक पुतला दहन कर जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि आज जिस प्रकार शिव प्रदेश के अंदर महिलाओं के साथ अत्याचार और अपराधिक मामले बढ़ते जा रहे हैं और जिस प्रकार से अंकिता हत्याकांड के आरोपियों को सरकार बचाने की कोशिश कर रही है क्योंकि अंकिता के परिजन लगातार सीबीआई की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा दोषियों के बचाने के लिए अभी तक सीबीआई से जांच कराने की बात तक नहीं की जा रही है इससे साफ हो रहा है कि अंकिता हत्याकांड में सरकार का भी हाथ है हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण इस वक्त पूरे एक्शन मोड़ में नज़र आ रहा है जहाँ प्रति दिन अवैध निर्माण पर एच आर डी ए का चाबुक चल रहा है आज भी इसी क्रम में पुहाना इकबालपुर में एक व्यसायिक इमारत को सील किया गया तो बढेडी राजपूत सहदेव पुर मार्ग सहित शांतरशाह मार्ग पर एक बड़े आवासीय भवन को सील किया विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता डी एस रावत ने बताया कि सभी कार्यवाही संयुक्त सचिव अभिनव शाह के आदेशों पर की गई है और आगे भी इसी तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी .


खबरें और भी हैं