कलेक्टर और एसपी ने किया मतदान केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में आज और कल स्पेशल कैंप आयोजित किए गए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने औचक निरीक्षण किया। विधानसभा क्षेत्र जुन्नारदेव के दूरस्थ अंचल के मतदान केंद्र क्रमांक-101 102 और 103 शासकीय प्राथमिक शाला भवन रामपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम नेहा सोनी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। परिवार परामर्श केंद्र का शुभारंभ दमुआ थाना क्षेत्र में कलेक्टर मनोज पुष्प एवं एसपी विनायक वर्मा ने फीता काटकर परिवार परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया। विनायक वर्मा ने कहा कि स्थानीय समस्या का निराकरण स्थानीय जगह पर हो सके लोगो को लंबी यात्रा न करना पड़े जनता की सुविधा को देखते हुए परामर्श केंद्र को क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि केंद्र से महिलाओं को अच्छी परामर्श मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। नोनिया करबल में क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी की हुई बैठक सांसद नकुलनाथ का आगमन 22 अगस्त को नोनिया करबल में होने जा रहा है जिसको लेकर क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटी नोनिया करबल के वार्ड कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय वंदना लॉन में सम्पन्न हुई। पूर्व केबिनेट मंत्री दीपक सक्सेना ने बैठक ली दीपक सक्सेना ने कहा कि यह एकजुट होने का समय है नकुलनाथ भूमि पूजन और लोकार्पण करने आ रहे हैं। बैठक में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाने रणनीति तैयार की गई जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और महिलाओं की भागीदारी रही। सिंधी समाज ने लगाया स्वास्थ्य शिविर सिंधी समाज ने 40 व व्रत महोत्सव के पावन अवसर पर सिंधी भवन में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में ह्रदय से सम्बंधित जांच की गई जिसमें सिंधी समाज सहित क्षेत्रवासियों ने बड़ी संख्या में इस स्वास्थ्य शिविर का बढ़-चढ़कर लाभ उठाया। कांग्रेस ने फूंका मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का पुतला जिला युवक कांग्रेस ने प्रभारी मंत्री कमल पटेल और शिवराज सिंह चौहान का पुतला दहन किया कमल पटेल के कमलनाथ पर आपत्तिजनक बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और थाने पहुंचकर कमल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस यूथ ने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से यदि आपत्तिजनक शब्द उपयोग किया तो छिंदवाड़ा में कृषि मंत्री का आना मुश्किल हो जाएगा। इस दौरान जिला युवा अध्यक्ष एकलव्य आहाके शहर अध्यक्ष टीनू धारुवाला उमेश चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की मनाई 79 वी जयंती कांग्रेस कार्यालय में आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की 79 वी जयंती मनाई गयी। इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने राजीव गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। ब्रम्ह समाज ने मनाया सावन महोत्सव ब्रम्ह समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सावन महोत्सव मनाया गया कार्यक्रम मिश्रा कालोनी के ब्रम्ह समाज भवन में आयोजित किया गया जिसमें निशुल्क मेहँदी लगाई गई और प्रतियोगिता आयोजित की गयी। महिलाओं ने भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हरे रंग की साजो सज्जा की सखियों के संग झूला झूले सावन गीत गाये और अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। धूमधाम से मनाई वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 190वीं जयंती अमर शहीद वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की 190वीं जन्म जयंती पर भीम सेना गोंडवाना महासभाओबीसी महासभा और लोधी समाज द्वारा अंबेडकर चौक से विशाल रैली का आयोजन किया गया जिसका समापन पेंशनर सदन के सामने किया गया एवं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जयंती समारोह में मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह लोधी अरुणा तेलन्ते रहे एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी वीरांगना के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।