1 देश में कोरोनावायरस संक्रमण के सोमवार को 5711 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार 505 हो गई. इनमें से 4268 की मौत हो चुकी है जबकि 63,504 ठीक हो चुके हैं. 2 दुनिया में कोरोनावायरस से मृत्यु दर भारत से दोगुनी है, जबकि रिकवरी रेट बराबर है. बीते 7 दिन में दुनिया भर में मृत्यु दर में कमी आई है. 3 हवाई सेवा खुलने के बाद मंगलवार को दो अलग-अलग विमानों में यात्रा करने वाले दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई जिसके बाद क्रू तथा सहयात्रियों को क्वॉरेंटाइन किया गया. 4 मुंबई के धारावी से अपने गृह प्रदेश जाने के लिए 50,000 से ज्यादा प्रवासी मुंबई के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर पहुंच गए लेकिन उनमें से अधिकांश को निराश लौटना पड़ा क्योंकि ट्रेन उपलब्ध नहीं थी. 5 इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने प्राइवेट लैब में कोरोना जांच की कीमत से 4500 रुपए की ऊपरी सीमा हटा ली है. इसका मतलब यह टेस्ट अब और महंगा हो सकता है. 6 महाराष्ट्र में कोरोनावायरस नियंत्रण में असफल रहने पर उद्धव ठाकरे की सरकार अस्थिर हो सकती है. राहुल गांधी का कहना है कि हम महाराष्ट्र में निर्णायक भूमिका में नहीं हैं. संजय निरुपम ने कहा है कि मुख्यमंत्री का सहयोगी दलों से संवाद नहीं है. 7 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से लॉक डाउन खोलने की रणनीति पूछी है. उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य विफल हो गया, पहले मोदी फ्रंटफुट पर थे अब गायब हैं. 8 देश में मौसम का मिजाज गर्म है. मंगलवार को चूरू में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर रहा और लू चली. 9 दुनिया भर में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 56.39 लाख पहुंच गई है. इनमें से 24.06 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि 3.50 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. 10 विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि जिन देशों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले घट रहे हैं वहां दूसरी लहर आ सकती है. अगली बार संक्रमण की दर भी बहुत तेज रहेगी.