1 केंद्र सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल्स के साथ ही नेटफिलिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए अहम आदेश जारी किया है। इसके मुताबिक, अब सभी ऑनलाइन पोर्टल्स सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन होंगे यानी मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार ही काम करेंगे। ऑनलाइन पोर्टल्स के साथ ही कंटेंट प्रॉवाइडर्स (सामग्री प्रदाताओं), ऑनलाइन फिल्म्स तथा ऑडियो विजुअल प्रोग्राम्स पर भी यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। यानी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाने वाले वीडियो, फिल्मों और वेब सीरीज के लिए मंत्रालय से अनुमति लेना होगी। दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जा रही वेब सीरीज को कई लोगों ने आपत्ति दर्ज करवाई है। 2 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बैंकों को निर्देश दिया कि वे मार्च 2021 तक सभी खातों को उनके खाताधारकों के आधार नंबर से जोड़ दें। उन्होंने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन की 73वीं सालाना आम बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग से संबोधित करते हुए यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशीकरण का काम पूरा नहीं हुआ है और समावेशीकरण के काम को अभी और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि अब भी कई लोग हैं, जिनके पास बैंक खाता नहीं है। और जब मैं बैंक खाता की बात करती हूं, तो उसका मतलब होता है आधार से जुड़ा हुआ खाता। खामियों को दूर करने के लिए बैंकों को टेक्नोलॉजी का उपयोग भी सुनिश्चित करना चाहिए। 3 मोदी कैबिनेट ने बुधवार को 10 सेक्टर्स में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव्स (च्स्प्) लागू करने की मंजूरी दे दी है। इस स्कीम के तहत 5 सालों में लगभग 2 लाख करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, ऑटो कंपोनेंट्स और ऑटोमोबाइल सेक्टर को 57,000 करोड़ रुपए की अधिकतम प्रोत्साहन राशि दी गई है। इसके अलावा जिन सेक्टर्स को इसका फायदा होगा उनमें एडवांस सेल केमिस्ट्री, बैटरी, फार्मा, फूड प्रोडक्ट्स और व्हाइट गुड्स शामिल हैं। 4 निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने कहा है कि अक्टूबर महीने में होम लोन की मांग में तेजी रही है। यह तेजी लोन के वितरण और ग्राहकों की संख्या दोनों में रही है। सितंबर महीने की तुलना में अक्टूबर में जो तेजी का रुझान रहा है वह आगे भी रह सकता है। आईसीआईसीआई बैंक के कार्यकारी निदेशक अनूप बागची ने बुधवार को कांफ्रेंस कॉल में कहा कि होम लोन के डिस्बर्समेंट में पिक-अप दिख रहा है। यह पिक-अप लोन के वैल्यू में भी दिख रहा है। हमने घर खरीदारी में तेजी देखी है। बागची ने कहा कि बैंक का लक्ष्य डिजिटल चौनल के जरिए बिजनेस और इसकी प्रक्रिया में तेजी लाना है। हालांकि यह पहले से ही चल रहा है। 5 बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट में 0.05 फीसदी कटौती की घोषणा की। यह कटौती सभी अवधि (टेनर) के कर्ज की एमसीएलआर में की गई है। सरकारी बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि एमसीएलआर में यह कटौती गुरुवार 12 नवंबर 2020 से प्रभावी होगी। ताजा कटौती के बाद एक साल वाले कर्ज की एमसीएलआर अब 7.5 फीसदी से घटकर 7.45 फीसदी हो गई। 1 वर्षीय टेनर वाली एमसीएलआर सभी कंज्यूमर लोन के लिए बेंचमार्क का काम करती है। इन कंज्यूमर लोन में ऑटो, रिटेल और हाउसिंग लोन आते हैं। 6 फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव इफको ने एनपी फर्टिलाइजर की अधिकतम कीमतों पर 50 रुपए प्रति बोरी की कमी की है। इससे अब प्रति बोरी की कीमत 925 रुपए हो गई है। यह कमी तुरंत लागू हो गई है। एनपी फर्टिलाजर में नाइट्रोजन और सुपर फास्फेट होता है। इसकी कीमतों में कमी से कृषि की इनपुट कास्ट में कमी आएगी। दरअसल एनपी फर्टिलाइजर की कीमतों में कमी से किसानों को फायदा होगा। 7 दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन पर 19 अरब डॉलर (1.38 लाख करोड़ रुपए) का फाइन लग सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेजन पर सेलर्स के डाटा का गलत तरीके से उपयोग करने का आरोप है। इस मामले में यूरोपीय यूनियन के नियामकों ने अमेजन के खिलाफ व्यापार में अनुचित व्यवहार का मामला दायर किया है। नियामकों का आरोप है कि ई-कॉमर्स कंपनी उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाले मर्चेंट के खिलाफ अनुचित लाभ लेने के लिए डेटा का इस्तेमाल कर रही है। ईयू कमीशन ने कहा कि इन आरोपों को कंपनी के पास भेज दिया गया है। 8 सरकार ने बुधवार को एक बड़ा फैसला किया है। इसके तहत अब ऑन लाइन समाचार पोर्टल और सामग्री देने वाले (कंटेंट प्रोवाइडर्स) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के तहत लाए जाएंगे। सरकार ने इस संबंध में एक अधिसूचना जारी कर दी है। इस फैसले से देश में बेतहाशा बढ़ रहे ऑन लाइन खबरों के पोर्टल पर लगाम तो लगेगी ही साथ ही गलत सूचनाओं को भी रोकने में मदद मिलेगी। बता दें कि केंद्र सरकार ने इसके पहले सुप्रीम कोर्ट में एक मामले में वकालत की थी कि ऑनलाइन माध्यमों का रेगुलेशन टीवी से ज्यादा जरूरी है। 9 चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का शॉपिंग सेल इवेंट श्सिंगल डेश् शुरु हो गया है। यह साल में एक बार 11 नवंबर को 24 घंटे के लिए शुरु होता है। कंपनी ने इसे 2009 से शुरु किया था। ब्लूमबर्ग के मुताबिक सेल में शुरुआती 30 मिनट में कुल 56.3 बिलियन डॉलर यानी 4.18 लाख करोड़ रुपए की बिक्री हुई। पिछले साल कंपनी ने बंपर सेल में 24 घंटे में कुल 38 बिलियन डॉलर की बिक्री की थी। जानकार मानते हैं कि इससे चीन की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। 10 दिल्ली उच्च न्यायालय ने किशोर बियानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल लि. की रिलायंस डील में हस्तक्षेप नहीं करने की याचिका पर अमेजन से जवाब मांगा है। फ्यूचर रिटेल ने आरोप लगाया है कि ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी सिंगापुर के इंटरनेशनल आर्बिट्रेटर के एक अंतरिम आदेश के आधार पर 24,713 करोड़ रुपए के इस डील में कथित तौर पर हस्तक्षेप कर रही है।