राष्ट्रीय
10-Aug-2019

1 लोकसभा में करारी हार पर राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस अब तक अपने नए नेता का चुनाव नहीं कर सकी है. इस बीच कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज यानी शनिवार को बैठक होने जा रही है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में नेताओं से अध्यक्ष के नाम पर सलाह ली जाएगी और चर्चा की जाएगी. 2 राम मंदिर बनाने की मांग को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने एक बार फिर से तेज कर दिया है. राम मंदिर आंदोलन को लेकर वीएचपी की अखिल भारतीय संत समिति शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बैठक करने जा रही है. 3 दिल्ली के एम्स में भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तबीयत अभी स्थिर बनी हुई है. शनिवार सुबह-सुबह जेटली से मुलाकात करने उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू एम्स पहुंचे. उपराष्ट्रपति ने एम्स के डॉक्टरों से जेटली की सेहत के बारे में जानकारी ली. जेटली इस वक्त गहन चिकित्सा केंद्र में भर्ती हैं. डॉक्टर उन पर लगातार निगरानी बनाए रखे हुए हैं 4 देश के दक्षिणी राज्‍यों में बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. तेज बारिश और बाढ़ के कारण महाराष्‍ट्र में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा केरल में 42 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. कर्नाटक में भी बाढ़ से हालत काफी खराब हैं. 5 जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से ही समुद्री रास्ते से पाकिस्तान की ओर से संभावित आतंकी हमले को देखते हुए भारतीय नौसेना को हाईअलर्ट पर रखा गया है. पूर्वी और पश्चिमी दोनों समुद्री सीमा पर मुंबई हमले जैसे किसी भी खतरे को रोकने के लिए जहाज़ और एयरक्राफ्ट 24 घंटे अलर्ट पर हैं. 6 सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सुब्रत पाठक ने रायबरेली में उन्नाव रेपकांड की पीड़िता की कार में हुए एक्सीडेंट के मामले में निरुद्ध ट्रक ड्राइवर आशीष कुमार पाल और क्लीनर मोहन श्रीवास का नार्काे टेस्ट, ब्रेन मैपिंग टेस्ट और ब्रेन फिंगर प्रिन्टिंग टेस्ट विधिनुसार कराने की अनुमति सीबीआई जांच टीम को दी है. 7 .27 फरवरी को पाकिस्तान की सीमा में पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान एक बार फिर मिग-21 फाइटर प्लेन उड़ाते नजर आएंगे. एक मेडिकल बोर्ड ने उनके फ्लाइंग ड्यूटी पर लौटने का रास्ता साफ कर दिया है. आईएएफ बेंगलुरु के इंस्टिट्यूट ऑफ ऐरोस्पेस मेडिसिन ने अभिनंदन को एक बार फिर फाइटर जेट के कॉकपिट में बैठने की मंजूरी दे दी है. 8 जम्मू कश्मीर से हालात सामान्य हो रहे हैं. जम्मू रीजन के सभी जिलों से धारा 144 को हटा दिया गया है. शनिवार से सभी स्कूल - कॉलेज खुलेंगे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर के एडीजीपी लॉ ऐंड ऑर्डर मुनीर खान ने बताया, श्जम्मू में स्थिति सामान्य है. 9 भारत ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया है. जिसके बाद ब्रिटेन के सांसद भारत के समर्थन में आ गए हैं. ब्रिटेन से सांसद बॉब ब्लैकमैन ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपना समर्थन दिया है. 10 नॉर्थ कोरिया ने एक बार फिर मिसाइलों का परीक्षण किया है. नॉर्थ कोरिया ने शनिवार को दो अज्ञात प्रोजेक्टाइल मिसाइल को समुद्र में छोड़ा. साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने इस बात की पुष्टि की.


खबरें और भी हैं