राष्ट्रीय
10-Apr-2021

देश में कोरोना से लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं। शनिवार को रिकॉर्ड स्तर पर नए संक्रमितों के आंकड़े में इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 44 हजार 829 लोग संक्रमित पाए गए। पिछले साल वायरस के शुरू होने से लेकर अब तक एक दिन के अंदर मिले मरीजों की ये संख्या सबसे अधिक है। इसके पहले गुरुवार को 1.31 लाख मरीज मिले थे। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चैथे चरण की वोटिंग के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को पश्चिम बंगाल पहुंच रहे हैं। यहां वे सिलीगुड़ी और कृष्णानगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। नदिया के कृष्णानगर से भाजपा ने मुकुल रॉय को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां मोदी उन्हीं के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील करेंगे। बंगाल चुनाव में यह तीसरा मौका है, जब वोटिंग के दिन पीएम मोदी की रैली हो रही है। पर्यावरण संगठनों ने ज्यादा विमान यात्रा करने वाले लोगों पर ज्यादा एविएशन टैक्स लगाने की मांग की है। इसके पीछे उनका तर्क है कि ज्यादा यात्रा करने वाले लोगों में दुनिया के चुनिंदा अमीर लोग शामिल हैं। वे लगातार विमान यात्राएं कर रहे हैं। इसलिए उनका एविएशन एमिशन में भी ज्यादा योगदान है। यह ट्रेंड पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों, नेताओं के मास्क नहीं पहनने को लेकर सख्त हिदायत दी है। इलेक्शन कमीशन ने राजनीतिक दलों से पिछले साल कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों का गंभीरता से पालन करने को कहा है। आयोग ने साफ किया है कि अगर राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं करेंगे तो उनके सार्वजनिक बैठकों, रैलियों पर बैन लगा दिया जाएगा। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर चल रहे तनाव को खत्म करने के लिए भारत-चीन के मिलिट्री ऑफिसर्स की 11वें दौर की बैठक शुक्रवार को हुई। आर्मी सूत्रों के मुताबिक, 13 घंटे तक चली कमांडर लेवल की इस बातचीत में गोगरा, हॉट स्प्रिंग और देप्सांग में डिसएंगेजमेंट को लेकर चर्चा हुई। बैठक पूर्वी लद्दाख के चुशूल बीपीएम हट में हुई। बातचीत में भारतीय सेना का नेतृत्व लेह में 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन ने किया। जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की सप्लाई भोपाल में वेंटिलेटर पर पहुंच गई है। शहर के 51 कोविड अस्पतालों में 2400 भर्ती हैं, इनमें से 1920 मरीजों के परिजन इंजेक्शन के लिए भटक रहे हैं। वजह- जिन मरीजों का एचआर सीटी (सीने में संक्रमण की जांच) इसका स्कोर 5 या 10 भी है, उन्हें डॉक्टर रेमडेसिविर लगवाने की सलाह दे रहे हैं। हालात ये हैं कि शहर के जिन पांच मेडिकल स्टॉकिस्ट को सीधे कंपनी से खरीदकर ये इंजेक्शन बेचने की अनुमति है, उनके यहां 6 दिन से इंजेक्शन नहीं आया। अमेरिका में एक बार फिर से रोजाना नए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। यहां शुक्रवार को 85,368 नए मरीज मिले और 929 मौतें दर्ज हुईं। इससे पहले 19 फरवरी को 80 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले थे, फिर यहां नए मरीज घटने लगे थे। पिछले एक हफ्ते के दौरान औसतन हर रोज 64760 केस सामने आए हैं। पिछले दो हफ्ते के मुकाबले ये करीब 21ः ज्यादा हैं। एक्ट्रेस तापसी पन्नू को अपनी फिल्म थप्पड़ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला है. इस खास सम्मान के बाद से एक्ट्रेस की फिल्म तो फेमस हुई ही है, इसके अलावा तापसी का विनिंग स्पीच वीडियो भी जबरदस्त वायरल हो गया है. अब वैसे तो अवॉर्ड जीतने के बाद स्पीच देना आम बात है, लेकिन तापसी ने जिन्हें शुक्रिया कहा है, वो देख सभी हैरान हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में तापसी फिल्मफेयर जीतने पर जाह्नवी कपूर, विद्या बालन, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत को शुक्रिया बोलती हैं. अब पहले तीनतीन नाम तक किसी को हैरानी नहीं हुई, लेकिन कंगना को भी शु्क्रिया बोलना हैरत में डाल गया. जैसा रिश्ता दोनों तापसी और कंगना शेयर करते हैंउसे देखते हुए उनसे सिर्फ तल्ख टिप्पणियों की उम्मीद रखी जाती है


खबरें और भी हैं