1 डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी घोषित कर दी। सभी राज्यों को फौरन सख्ती से ऐहतियाती उपाय करने को कहा गया है। दूसरी तरफ, दुनिया में कोरोनावायरस के कुल 1 लाख 45 हजार 634 मामले सामने आ चुके हैं। शनिवार सुबह तक कुल 5436 लोगों की मौत हो गई। 2 देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में शुक्रवार को 68 वर्षीय संक्रमित महिला की मौत हो गई. महिला के संक्रमण का कारण उसका संक्रमित बेटा था जो 23 फरवरी स्विजरलैंड और इटली घूमने के बाद भारत पहुंचा था. 3 समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने को सही ठहराया है. अमर सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है इसमें अमर सिंह कह रहे हैं कि ज्योतिरादित्य की दादी विजयाराजे सिंधिया ने अपमान के कारण कांग्रेस छोड़ी थी, पिता माधवराव सिंधिया ने टिकट कटने के बाद कांग्रेस छोड़कर विकास कांग्रेस बनाई थी, अब ज्योतिरादित्य ने भी 18 साल कांग्रेस की सेवा करने के बाद बार-बार की अभद्रता के कारण बाध्य होकर कांग्रेस छोड़ी है. 4 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक की गई. बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. अब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 21 फ़ीसदी कर दिया गया है. यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2020 से लागू मानी जाएगी. 5 निर्भया के दोषियों में से एक विनय शर्मा ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की. उसका दावा है कि दया याचिका खारिज करने में संवैधानिक अनियमितताओं और प्रक्रिया में खामियां थी. विनय की याचिका लगाने वाले वकील एपी सिंह ने कहा कि मामले को दिल्ली हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में दायर किया गया है. 6 दंगाइयों के होर्डिंग लगाने को लेकर घिरी यूपी सरकार ने उपद्रवियों पर कार्यवाही के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दी है. लखनऊ में दंगाइयों के पोस्टर लगाने के फैसले पर हाईकोर्ट से रोक लगाने और इस पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे ना मिलने पर योगी सरकार ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रॉपर्टी अध्यादेश 2020 को मंजूरी दी है. 7 दिल्ली विधानसभा ने एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ शुक्रवार को प्रस्ताव पारित कर दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कहा जा रहा है कि एनपीआर में जानकारी होगी और उसके बाद एनआरसी होगा. एनआरसी में दस्तावेज नहीं मांगे जाएंगे. उन्होंने कहा सिर्फ एक ही दस्तावेज मांगा जाएगा. मेरे पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है, पूरे कैबिनेट के पास नहीं है, क्या मुझे और कैबिनेट को डिटेंशन सेंटर भेज दिया जाएगा. 8 कोर्ट ने शुक्रवार को उन्नाव बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सहित सात लोगों को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई. जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मौत के मामले में आरोपी सेंगर और 6 अन्य को दोषी पाया. सेंगर को 2017 में नाबालिग को अगवा कर बलात्कार करने का दोषी ठहराया गया है. 9 कई महीनों की कठोर ट्रेनिंग के बाद आखिर पहली आदिवासी महिला पुलिस बटालियन बन ही गई. बिहार सरकार की पहल से देश की पहली आदिवासी महिला पुलिस बटालियन स्वाभिमान वाहिनी तैयार की गई है. 10 वेब सीरीज पर अश्लील फिल्म फिल्मों के प्रसारण पर केंद्र सरकार गंभीर है. इस पर शिकंजा कसने के लिए सरकार ने इसके प्रसारण से जुड़ी एसोसिएशन के नियम बनाने में जुटी हुई है. जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने वेब सीरीज में अश्लीलता को लेकर शुक्रवार को सरकार से सवाल किया. राठौर ने पूछा कि क्या सरकार ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की ओर से दी जाने वाली ओवर द टॉप को लेकर नियम बनाने जा रही है.