क्षेत्रीय
07-Aug-2023

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली माध्यम से #AmritBharatStation के अंतर्गत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी। इस अवसर पर हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में रेलवे के क्षेत्र में बहुत तेज गति से कार्य हुए हैं। हम भारतीय रेल के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहे हैं। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने आज विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में अधिकारियों के साथ आबकारी विभाग से 1 रुपए प्रति बोतल सेस निर्धारित कर प्राप्त धनराशि खेल कोष अथवा महिला कल्याण कोष में जमा किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक ली। रेखा आर्य ने कहा कि मार्च 2023 में कैबिनेट के निर्णय के अनुसार जिसमें गौ सेवा महिला कल्याण तथा खेल कल्याण के लिए 1रुपए प्रति बोतल आबकारी विभाग सेस के रूप में अनुशंसा की गई थी। इससे प्राप्त धनराशि को महिला सशक्तीकरण गौ सेवा तथा खेल कल्याण हेतु उपयोग में लाया जायेगा। रुड़की के पिरान कलियर के बेडपुर में ईख के खेत मे कई दिनों से पानी भरे होने के चलते आज सुबह 5 बजे के करीब 4 मंजिला गोदाम भरभरा कर गिर पड़ा जिससे करोड़ो रूपये का नुकसान हो गया हालांकि मोके पर पटवारी सहित तहसीलदार भी मौके पर पहुँचे और उसका मुवायना भी किया पर गोदाम मालिक इतने नुकसान से काफी हताश नज़र आ रहे है उन्होंने सरकार और प्रशासन से गुहार लगाई की उनके नुकसान की भरपाई की जाए ताकि उनका नुकसान कम हो सके उत्तराखंड प्रदेश भर में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है तो वही नदियां और बरसाती नाले अपने उफान पर हैं। प्रशासन द्वारा लोगों को हिदायत दी जा रही है कि नालों से दूर रहें और सफर के दौरान जल्दी बाजी ना करें लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डाल ही देते हैं जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में बरसाती रासकिया नाले के तेज बहाव में फंसी एक कार के अंदर से जिंदगियों को बचाने का स्थानीय लोगों ने रैस्क्यू अभियान चलाया. चेतावनी के बावजूद बरसाती मौसम में जान हथेली पर लेकर उफनते नदी नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं देव भूमि नारी शक्ति सम्मान से अपना परिवार सामाजिक संगठन की 51 मातृशक्ति सम्मानित की गई । देहरादून में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि भारतीय ओलंपिक संघ की संयुक्त सचिव एवं उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्षा ड़ा. अलकनंदा अशोक ने कहा की सार्वजनिक जीवन में सम्मान मिलना आपको और ज़िम्मेदार बनाता है। कार्यक्रम की सम्बोधित करते हुए गौतम बुद्ध चिकित्सालय एवं के. के. बी.एम. सुभारती अस्पताल के चेयरमैन डा0 अतुल भटनागर ने देश और राज्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली नारी शक्तिओं का उल्लेख्य करते हुए कहा की शक्ति ज्ञान से लेकर धन की देवियाँ से ही संसार चलता है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुमिता प्रभाकर (स्त्री रोग एवं बांझपन की विशेषज्ञ) ने सभी मात्र शक्तियों को बधाई देते हुए कहाँ की आज यहाँ इतनी संख्या में समाज सेवा में लगी नारी शक्तियों को पाकर वह अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही है। विशिष्ट अतिथि इंटर नेशनल ह्यूमन राइट और क्राइम कंट्रोल संस्था के चेयरमैन मोहित नवानी ने सभी मातृशक्तिओं को बधाई देते हुए कहाँ की हर सफल व्यक्ति के पीछे जैसे एक नारी शक्ति होती है उसी तरह आज के आयोजन के भव्यता और सफलता की पीछे भी नारी शक्ति ही है


खबरें और भी हैं