1 #जेपीनड्डा के #सोनियागांधी से 10 सवाल भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने #राजीवगांधीफाउंडेशन को लेकर लगातार तीसरे दिन कांग्रेस और सोनिया गांधी पर निशाना साधा। नड्डा ने फाउंडेशन की फंडिंग को लेकर सोनिया से 10 सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि मैं सोनिया जी को ये कहना चाहता हूं कि कोरोना या चीन की स्थिति की वजह से सवालों से बचने को कोशिश नहीं करें। 2 5 लाख 10 हजार से पार कोरोना संक्रमित #देश में #कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख 10 हजार 692 हो गई। उधर, सरकार ने #डेक्सामेथासोन दवा को कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। इस दवा का इस्तेमाल #सूजन को कम करने के लिए किया जाता है। जिन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत होगी, उन्हें यह दवा दी जाएगी। 3 #अहमदपटेल के घर पहुंची #ईडी की टीम ईडी की एक टीम ने शनिवार को संदेसरा बंधुओं (स्टर्लिंग बायोटेक फार्मा) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के सीनियर लीडर अहमद पटेल से पूछताछ की। ईडी ने यह पूछताछ पटेल के दिल्ली में उनके घर की। 2017 में गुजरात की स्टर्लिंग बायोटेक फार्मा कंपनी पर करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगा था। इस कंपनी के प्रमोटर चेतन और नितिन संदेसरा हैं। 4 #जम्मू-कश्मीर में नार्को-टेरर रैकेट जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा इलाके में #आर्मी और पुलिस ने नार्को-टेरर #रैकेट का खुलासा किया है। 2 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13.5 किलो ड्रग्स बरामद की। इसकी कीमत 65 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। 2 पिस्टल और 4 ग्रेनेड भी मिले हैं। इस रैकेट के जरिए आतंकियों को हथियार सप्लाई और आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही थी। 5 आंध्रप्रदेश में फैक्ट्री से #गैसलीक हुई #आंध्रप्रदेश में कुर्नूल जिले के नंद्याल शहर में एसपीवाई एग्रो केमिकल फैक्ट्री में शनिवार सुबह अमोनिया गैस लीक होने से एक #मैनेजर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीन मजदूरों की तबीयत खराब हुई है, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है। 6 पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल और महंगा #पाकिस्तान की #इमरानखान सरकार ने शुक्रवार को सभी पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स महंगे कर दिए। #पेट्रोल के दाम 25.58 रुपए प्रति लीटर (पाकिस्तान करंसी में) बढ़ाए गए हैं। अब यह 100.10 रुपए प्रति लीटर हो गया है। #डीजल 21 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। अब यह 101.46 रुपए प्रति लीटर हो गया है। केरोसिन ऑयल भी 24 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। 7 दुनिया #महामारी और झूठी खबरों से जूझ रही - विदेश मंत्री #विदेशमंत्री #एस.जयशंकर ने कहा है कि दुनिया इस वक्त महामारी और झूठी खबरों के दो कांटों वाले हमले से जूझ रही है। आज हम बदलाव के मोड़ पर खड़े हैं। महामारी ने दुनिया के #इकोनॉमिक सिस्टम को बर्बाद कर दिया, साथ ही 40 हजार लोगों की जान ले ली। इसने हमारे रहने, काम करने, ट्रैवल करने के तरीकों और एक-दूसरे के साथ रिश्तों पर भी असर डाला है। 8 करन जौहर का #मामीफिल्मफेस्टिवल के बोर्ड से इस्तीफा #करनजौहर ने #मुंबईएकेडमीऑफमूविंगइमेज यानी मामी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। वे इस फिल्म फेस्टिवल के बोर्ड के सदस्य थे। रिपोर्ट्स की मानें तो आरोपों से परेशान होकर करन ने मामी की डायरेक्टर स्मृति किरण को इस्तीफा मेल किया है।