क्षेत्रीय
09-Oct-2020

आज सीहोर कोविड 19 के लिए 38 नर्सों की अस्थाई भर्ती को लेकर नर्स पद की आवेदिकाओ ने चयन समिति ओर सीहोर की जिला स्वास्थ्य विभाग पर गलत तरीके से भर्ती के जाने का लगाया गम्भीर आरोप दरअसल अस्थाई रूप से एक माह के लिए नियुक्त करने के लिए 23 सितंबर को एक चयन प्रक्रिया की गई। इसके बाद 7 अक्टूबर को जिनको नर्स की नियुक्ति दी गई है, उन्हें अन्य उम्मीदवार अपात्र बता रहे हैं। साथ ही चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाकर जांच व सूची निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। उधर cmho का वही रटारटाया जवाब कराई जाएगी जांच की शासन के आदेश पर चयन समिति ने एक माह के लिए 38 नर्सों का चयन किया गया है और इसमें अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी ओर वही अगर आरोप सही पाए जाते है तो चयन की गई सूची को निरस्त किया जाएगा


खबरें और भी हैं