आज सीहोर कोविड 19 के लिए 38 नर्सों की अस्थाई भर्ती को लेकर नर्स पद की आवेदिकाओ ने चयन समिति ओर सीहोर की जिला स्वास्थ्य विभाग पर गलत तरीके से भर्ती के जाने का लगाया गम्भीर आरोप दरअसल अस्थाई रूप से एक माह के लिए नियुक्त करने के लिए 23 सितंबर को एक चयन प्रक्रिया की गई। इसके बाद 7 अक्टूबर को जिनको नर्स की नियुक्ति दी गई है, उन्हें अन्य उम्मीदवार अपात्र बता रहे हैं। साथ ही चयन प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगाकर जांच व सूची निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। उधर cmho का वही रटारटाया जवाब कराई जाएगी जांच की शासन के आदेश पर चयन समिति ने एक माह के लिए 38 नर्सों का चयन किया गया है और इसमें अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो पूरे मामले की जांच कराई जाएगी ओर वही अगर आरोप सही पाए जाते है तो चयन की गई सूची को निरस्त किया जाएगा