क्षेत्रीय
सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने गुरुवार को आष्टा जनपद के ग्राम डोडी में आदर्श गौशाला का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री अकील ने ग्राम पंचायत की सरपंच शहनाज को गौशाला निर्माण के लिए बधाई देते हुए कहा कि। जिस गौशाला का भूमिपूजन किया था उस गौशाला को जिले में सबसे पहले बनाने का श्रेय पंचायत की सरपंच को जाता है। उन्होंने कहा कि नियत साफ हो तो मंजिल जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि हम सब हिंदुस्तान की एकता पर विश्वास रखने वाले लोग हैं। मुल्क की एकता व तरक्की के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं। कार्यक्रम में कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी एसएस चौहान,आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार, समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।