व्यापार
02-Jul-2020

1#देश #अनलॉककृ2 में प्रवेश कर चुका है. इसी के साथ #आर्थिक #गतिविधियां भी #पटरी पर लौटने लगी हैं.गुरुवार को शुरुआती कारोबार में #सेंसेक्स 350 अंक मजबूत होकर 35,600 अंक के पार पहुंच गया तो वहीं #निफ्टी ने भी 100 अंकों की #छलांग लगाई और यह 10,500 अंक के पार #कारोबार करता दिखा. 2#केंद्रीय #कृषि और किसान कल्याण #मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने #देश के #किसानों के नाम एक #पत्र लिखा है. उन्होंने किसानों से #अपील की है कि वे #खेती को एक #लाभकारी #कार्य बनाने के लिए #विभिन्न #प्रकार की #फसलें उगाएं. 3#केंद्र #सरकार ने #रेलवे में निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए बड़ा #फैसला लिया है. #रेल #मंत्रालय ने 109 जोड़ी #प्राइवेट #ट्रेनें चलाने के लिए #रिक्वेस्ट #फॉर #क्वॉलिफिकेशन मांगा है. सरकार का कहना है कि इससे #रेलवे में #निवेश बढ़ेगा, और #यात्रियों को बेहतर #सुविधाएं मिलेंगी. 4#सीमा पर नापाक मंसूबों से बाज न आने वाले #चीन को #भारत #आर्थिक #मोर्चे पर लगातार #झटके दे रहा है. अब भारत सभी #हाइवे #प्रोजेक्ट्स में #चीनी कंपनियों को #बैन करने की तैयारी कर रहा है. केंद्रीय मंत्री #नितिन #गडकरी ने यह जानकारी दी है. 5#कोरोना संकट काल के बीच #इकोनॉमी के #मोर्चे पर एक #राहत की खबर है. दरअसल, जून महीने में #जीएसटी के #कलेक्शन में इजाफा हुआ है. आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक #सरकार ने #जून में #जीएसटी से 90,917 करोड़ रुपये #एकत्र किए.


खबरें और भी हैं