क्षेत्रीय
09-Aug-2019

1 प्रदेश के आदिवासी अब साहूकारों के कर्जे से मुक्त हो गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आदिवासी दिवस पर छिंदवाड़ा में आयोजित राज्यस्तरीय महोत्सव में उन्होंने कहा कि ेअब किसी भी आदिवासी को साहूकारों का कर्जा लौटाने की जरुरत नहीं है। समारोह में सांसद नकुलनाथ, प्रदेश के आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना सहित विधायक सुनील उइके, नीलेश उइके, कमलेश शाह, सोहन वाल्मीक, सुजीत चौधरी, विजय चौरे भी मौजूद थे उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि साहूकार कर्जा देना चाहे तो उन्हें पहले लायसेंस लेना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने इसके अलावा आदिवासियों को समारोह में अनेक सौगात दी है। आदिवासियों को बैंक खातों में दस हजार रुपये तक की ओवर ड्राफ्ट की सुविधा भी मिलेगी, इसके अलावा वन अधिकार पट्टे भी मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में आदिवासियों के लिए 40 नए एकलव्य स्कूल खोलने, हर हाट बाजार में एटीएम खोलने, जनजातीय कार्य विभाग का नाम आदिवासी विकास विभाग करने की भी घोषणा की है। समारोह में प्रदेश के आदिवासी लोक दलों ने नृत्य भी प्रस्तुत किए और आदिवासी प्रतिभाओं का समारोह में सम्मान किया गया। 2 विष्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्थानीय आदिवासी समूहों ने शहर भर में धूमधाम से रैली निकाली। उनके उल्लास को बारिश की बूंदे भी नहीं रोक सकी। रैली सत्कार तिराहा, जेल तिराहा, फवारा चौक होते हुए पोला ग्राउंड पहुची। जहा मुख्यमंत्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 3 विष्व आदिवासी दिवस समारोह में शामिल होने जा रहे मुख्यमंत्री कमलनाथ को नागपुर रोड में खड़े नगर निगम के कर्मचारियों ने रोककर अपनी मांगों का ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कर्मचारी संघ ने कांग्रेस के वचनपत्र के बिंदु 52, 55 और 56 का हवाला देते हुए दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और सफाईं कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की। उंन्होने बताया कि निगम बनने के बाद 550 पद रिक्त पड़े हैं। जिन्हें वरिष्ठता और योग्यता के अनुसार कार्यरत कर्मचारियों से ही भरा जाना चहिये, ताकि स्थानीय कर्मचारियों को ही लाभ हो। 4 प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सोनपुर में बनाये गए पी एम आवासों में दीवारो से पानी बह रहा है। जिससे रहवासियों को खासा परेशानी हो रही है। अब वे अपने कमरों का सामान बचाने यहां वहां सामान और बिस्तर सेट कर रहे है। ये हाल है ब्लाक ए 4 का। जिसके सेकंड फ्लोर में 4 के 4 फ्लैटों की दीवारें लीकेज है। आलम यह है कि जो दिवार अंदर भी है वह भी लीकेज है। यह सिर्फ एक ब्लाक ही नहीं करीब करीब सभी ब्लाकों का हाल है। रहवासियों का कहना है कि पिछले साल भी यही हालात थे। उनके फ्लैट में बाहर का पानी आता है तो नीचे के फ्लैट में उनके फर्श का पानी जाता है।गौरतलब है कि पी एम आवास करोड़ो की लागत से बनाये हुए अभी सिर्फ 2 ही साल हुए और लोगो के घरों की दीवाले नमी और पानी से सराबोर हो चुकी है । 5 आवागमन में बाधा बन रही है चौहारी नाले की शिल्ट। जी हां पिछले मंगलवार से हो रही लगातार बारिश से चौहारी नाले में शहर भर की शिल्ट आकर जमा हो गयी है। चौहारी नाला सिवनी रोड पदम् काम्प्लेक्स के पास से शरू होकर पतालेस्वर मन्दिर के पास से गुजरते हुए आनन्दम सिटी के पास निकलता है । नाले के दूसरी तरफ वार्ड 24 लगता है। निगम और प्रशासन ने नाले में जमा शिल्ट को अब तक नहीं हटाया। शिल्ट नहीं हटाने के कारण पुल के नीचे के 2 गोले बन्द है और थोड़ी बारिश में ही पानी ऊपर से चलने लगता है । जबकि पुल के आसपास की शिल्ट हटाकर काफी हद तक समस्या से मुक्ति मिल सकती है । 6 मोहखेड़ थाने की उमरानाला चौकी अंतर्गत अंजनी के मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने गुरुवार ,शुक्रवार की दरमियानी रात दबिश दी ,लेकिंन बदमाशो की ये करतूत वहां लगे सी सी टीवी कैमरे में कैद हो गई।अब पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। उमरानाला चौकी प्रभारी जी आर चंद्रवंशी ने बताया कि आरोपियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले है ।पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


खबरें और भी हैं