क्षेत्रीय
03-Aug-2023

भोपाल के हमीदिया स्थित गांधी मेडिकल कॉलेज में एक छात्रा ने प्रबंधन के दबाव में आत्महत्या कर ली । इतना ही नहीं अभी डॉक्टर बालासरस्वती की मौत का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक और डॉक्टर ने आत्महत्या का प्रयास कर गांधी मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी । एक और डॉक्टर के आत्महत्या के प्रयास के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग को आनन-फानन में कार्यवाही करना पड़ी । विभाग द्वारा गांधी मेडिकल कॉलेज की एचओडी हटा दिया गया । इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के इस्तीफे की मांग की है । गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन का जंगलराज चल रहा है और सरकार आंखें मूंदे बैठी है ।


खबरें और भी हैं