1 मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने गुरुवार को एक नया रिकॉर्ड बनाया। आरआईएल ने 200 अरब डॉलर के मार्केट कैप छूने वाली भारत की पहली कंपनी बनने का कीर्तिमान हासिल किया। इस दौरान आरआईएल के शेयर्स ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए। वहीं, बीएसई पर आरआईएल के शेयर्स 8.45 फीसदी की तेजी के साथ 2,343.90 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। इसके चलते, कंपनी का मार्केट कैप 200 अरब डॉलर के पार हो गया। 2 मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन.इन को अपने रिटेल कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में 20 बिलियन डॉलर ( लगभग 1.47 लाख करोड़) की हिस्सेदारी ऑफर की है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने रिलायंस रिटेल कारोबार में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए अमेजन को ऑफर दिया है। यानी अगर ये डील होती है तो रिलायंस अपनी रिटेल सबसीडियरी में 40 फीसदी हिस्सा अमेजन को दे सकती है। 3 गुरुवार को कारोबार चौथे दिन बीएसई 646.40 अंक ऊपर 38,840.32 पर और निफ्टी 171 अंक बढ़त के साथ 11,449 पर बंद हुआ। आज मेटल के अलावा सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट रही। इससे पहले सुबह बीएसई 322.96 अंक ऊपर 38,516.88 पर और निफ्टी 85.3 अंक ऊपर 11,363.30 पर खुला। शेयर बाजार में तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज 200 अरब डॉलर के स्तर पार पहुंचने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई है। 4 सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की गई है। पेट्रोल की कीमत की बात करें तो इसकी कीमतों 8 से 9 पैसे की कमी की गई है, वहीं डीजल की बात करें तो इसकी कीमतों में 10 से 12 पैसे तक की कमी आई है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 9 और डीजल के दाम में 11 पैसे की कटौती की गई है। इसी के साथ दिल्ली में पेट्रोल 81.99 और डीजल 73.05 रुपए प्रति लीटर पर आ गया है। 5 अगर आपको सस्ते 4जी एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तलाश है, तो जल्दी ही आपकी तलाश पूरी हो सकती है। दरअसल, सस्ते डेटा से टेलीकॉम सेक्टर में कब्जा जमाने के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पैठ बनाने की तैयारी कर ली है। खबर है कि रिलायंस जियो इसी साल दिसंबर तक या अगले साल की शुरुआत में देश में 10 करोड़ सस्ते 4जी स्मार्टफोन फोन मार्केट में उतार सकती है। साथ में कंपनी डेटा प्लान भी ऑफर कर सकती है। 6 कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते केसों के कारण आर्थिक गतिविधियों और परिवहन सेवाओं पर असर पड़ रहा है। इसके चलते अगस्त महीने में देश में तेल की मांग कम रही है। सरकारी डाटा के मुताबिक, अगस्त में इस बार अप्रैल से अब तक किसी महीने में सबसे कम खपत दर्ज की गई है। पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल के मुताबिक, अगस्त 2020 में 14.39 मिलियन टन रिफाइंड फ्यूल की बिक्री हुई है। यह एक साल पहले की समान अवधि से 16 फीसदी कम है। 7 कोरोनावायरस संक्रमण के लगातार बढ़ते केसों के कारण आर्थिक गतिविधियों और परिवहन सेवाओं पर असर पड़ रहा है। इसके चलते अगस्त महीने में देश में तेल की मांग कम रही है। सरकारी डाटा के मुताबिक, अगस्त में इस बार अप्रैल से अब तक किसी महीने में सबसे कम खपत दर्ज की गई है। 8 केंद्र सरकार जल्दी ही इलेक्ट्रिसिटी (राइट्स ऑफ कंज्यूमर्स) रूल्स, 2020 को नोटिफाई कर सकती है। अधिकारियों का कहना है कि इससे बिजली वितरण कंपनियों के लिए कुछ मानक तय किए जाएंगे और उनमें कॉरपोरेट कल्चर शुरू होगा। अभी इलेक्ट्रिसिटी एक्ट, 2003 के तहत कंज्यूमर चार्टर में उपभोक्ताओं को कई अधिकार दिए गए हैं लेकिन अधिकांश राज्यों ने इन्हें लागू नहीं किया है। 9 कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में सोयाबीन की कीमत एक रुपये की हानि के साथ 3,795 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी। एनसीडीईएक्स में सोयाबीन के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत एक रुपये अथवा 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,795 रुपये प्रति क्विन्टल रह गयी जिसमें 9,960 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 10 भारत की करीब 50 प्रतिशत कामकाजी महिलाएं कोविड-19 महामारी की वजह से अधिक दबाव महसूस कर रही हैं। ऑनलाइन पेशेवर नेटवर्क लिंक्डइन के एक सर्वे में यह निष्कर्ष निकाला गया है। सर्वे में कहा गया है कि इस महामारी की वजह से देश की कामकाजी महिलाएं भावनात्मक रूप से प्रभावित हो रही हैं। सर्वे में शामिल 47 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि महामारी की वह से वे अधिक दबाव या बेचौनी महसूस कर रही हैं। 11 अमेरिकी मुद्रा में कमजोरी तथा घरेलू शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख से बृहस्पतिवार को रुपया नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.42 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। अंत में यह नौ पैसे की बढ़त के साथ 73.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान रुपये ने 73.16 प्रति डॉलर का उच्चस्तर छुआ। यह 73.50 प्रति डॉलर के निचले स्तर तक भी गया।